Begin typing your search...

IPL 2025: PBKS ने CSK को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से किया बाहर, श्रेयस अय्यर- प्रभसिमरन सिंह ने जड़ी फिफ्टी

IPL 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया. इस हार के साथ ही CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले, चेन्नई ने सैम करन के शानदार अर्धशतक की बदौलत 190 रन बनाए, जिसे पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

IPL 2025: PBKS ने CSK को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से किया बाहर, श्रेयस अय्यर- प्रभसिमरन सिंह ने जड़ी फिफ्टी
X

IPL 2025 CSK Vs PBKS Match LIVE Chahal hat-tricks: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. यह चेपॉक में इस सीजन चेन्नई की 6 मैचों में पांचवीं हार है. इससे पहले, चेन्नई की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 190 रन पर सिमट गई. वहीं, 191 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाया.

श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद पर 72 रन की शानदारी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाए.

प्रियांश आर्य 23, नेहाल वढेरा 5, शशांक सिंह 23 और सूर्यांश शेडगे ने 1 रन बनाए. जोश इंगलिश 6 और मार्को यान्सन 4 रन पर नाबाद रहे.

खलील अहमद और मथीशा पाथिराना ने चटकाए 2-2 विकेट

खलील अहमद ने 3.4 ओवर में 28 रन, जबकि पाथिराना ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए. दोनों के अलावा, रविंद्र जडेजा और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया.

सैम करन का शानदार अर्धशतक

इस मैच में चेन्नई की ओर से सैम करन ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंद पर 88 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 गगनचुंबी छ्क्के और 9 चौके लगाए. उनके अलावा, डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 26 गेंद पर 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली.

इसके अलावा, शेख रशीद ने 11, आयुष म्हात्रे ने 7, रविंद्र जडेजा ने 17, शिवम दुबे ने 6, एम एस धोनी ने 11 और दीपक हुड्डा ने 2 रन बनाए. वहीं, अंशुल कंबोज और नूर अहमद अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

एक समय चेन्नई की टीम 172 रन पर 5 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और पूरी टीम 190 रन पर सिमट गई.

युजवेंद्र चहल ने चटकाए 4 विकेट

युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक लेते हुए 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने धोनी, दीपक, अंशुल और नूर को आउट किया. उनके अलावा, अर्शदीप सिंह और मार्को यान्सन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई और हरप्रीत ब्रार को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें :IPL 2025: धोनी के लिए बुरा सपना बन रहा है चेपॉक, एक और हार से CSK के नाम दर्ज होगा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड!

आईपीएल 2025क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख