Begin typing your search...

IPL 2025: धोनी के लिए बुरा सपना बन रहा है चेपॉक, एक और हार से CSK के नाम दर्ज होगा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड!

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बेहद खराब फॉर्म में है और चेपॉक स्टेडियम में एक और हार उन्हें इतिहास के सबसे खराब घरेलू रिकॉर्ड की ओर ले जा सकती है. अब तक खेले गए 5 होम मैचों में सीएसके को 4 में हार का सामना करना पड़ा है. अगर वे पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हारते हैं, तो यह उनका चेपॉक में सबसे निराशाजनक सीजन बन जाएगा. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है और अब सिर्फ सम्मान बचाने के लिए खेल रही है.

IPL 2025: धोनी के लिए बुरा सपना बन रहा है चेपॉक, एक और हार से CSK के नाम दर्ज होगा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड!
X

IPL 2025 CSK Home Record: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2025 में एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है. आज जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में मैदान में उतरेगी, तो यह मुकाबला केवल प्वाइंट्स टेबल की स्थिति को नहीं, बल्कि टीम के गर्व और इतिहास को भी प्रभावित करेगा.

अब तक 9 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज करने वाली सीएसके इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स पांच जीत, तीन हार और एक बेनतीजा मुकाबले के साथ पांचवें स्थान पर है. सीएसके का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है, लेकिन टीम अब अपनी घरेलू साख बचाने के लिए लड़ रही है.

सीएसके को घरेल मैदान पर 5 मैचों में से केवल एक में मिली जीत

इस सीजन में सीएसके ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से केवल एक में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद चेन्नई की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 2008 के बाद पहली बार अपने होम ग्राउंड पर हार गई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद से भी उसे हार झेलनी पड़ी.

चेपॉक में सीएसके की हालत खराब

सनराइजर्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेपॉक में सीएसके की हालत और भी खराब हो गई है. इस मैच में हर्षल पटेल की घातक गेंदबाज़ी (4/28) ने चेन्नई को 154 रनों पर समेट दिया, जिसे SRH ने 18.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. अब यदि चेन्नई एक और मुकाबला हारती है, तो यह आईपीएल इतिहास में उसका सबसे खराब घरेलू प्रदर्शन बन जाएगा. यह चेपॉक में उसकी लगातार पांचवीं हार होगी.

एक सीजन में चेपॉक में CSK की सबसे ज़्यादा हार

  • 2008 में चार (7 मैच)
  • 2012 में चार (फाइनल सहित 10 मैच)
  • 2025 में चार (5 मैच)

IPL 2025: CSK का घरेलू मैचों में प्रदर्शन

  1. 23 मार्च- मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया
  2. 28 मार्च- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रन से हराया
  3. 5 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हराया
  4. 11 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराया
  5. 25 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया
  6. 30 अप्रैल- पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला
  7. 12 मई- राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद और खलील अहमद.

इम्पैक्ट- शिवम दुबे

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख