गिलक्रिस्ट जैसा टैलेंट! माइकल हसी बोले- वैभव सूर्यवंशी में दिखती है आग
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया. इस पारी के बाद वह आईपीएल और टी20 इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन गए हैं. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी से प्रभावित होकर माइकल हसी ने उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की है.वहीं पंजाब किंग्स के कोच जेम्स होप्स ने भी उनकी साहसिक खेल शैली की तारीफ की.

Michael Hussey on Vaibhav Suryavanshi youngest IPL centurion: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच में उन्होंने मात्र 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी ने उन्हें आईपीएल और टी20 इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाला खिलाड़ी बना दिया.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने वैभव की तुलना महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की. हसी ने कहा, "जब गिलक्रिस्ट बल्लेबाजी करने आते थे, तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें देखने के लिए खिड़की पर आ जाती थी. वैभव की बल्लेबाजी देखकर मुझे वही रोमांच महसूस हुआ."
'नई पीढ़ी के बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं'
पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने भी वैभव की तारीफ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, "ये युवा खिलाड़ी कोहली और धोनी जैसे दिग्गजों के सामने भी बिना किसी डर के खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट विशेष रूप से व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में अच्छी स्थिति में है."
वैभव के लिए पिता ने छोड़ दी नौकरी
वैभव की इस उपलब्धि ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया है, बल्कि उनके गृहनगर मोतिपुर, बिहार में भी जश्न का माहौल है. उनके पिता ने वैभव के क्रिकेट करियर को समर्थन देने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी, और उनकी मां हर दिन सुबह 3 बजे उठकर उनके लिए खाना बनाती थीं. आज, वैभव की सफलता उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय बन गई है.
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी
वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 2013 में 30 गेंद पर शतक लगाया था.
सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 30- क्रिस गेल आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
- 35- वैभव सूर्यवंशी आरआर बनाम जीटी जयपुर 2025
- 37- यूसुफ पठान आरआर बनाम एमआई मुंबई 2010
- 38- डेविड मिलर पीबीकेएस बनाम आरसीबी मोहाली 2013