Begin typing your search...

IPL 2025: 9 मैचों में 7 हार... क्या CSK अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 में अब तक 9 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज की है. वह 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए CSK को अपने बचे हुए सभी 5 मैच जीतने होंगे और साथ ही अन्य टीमों के परिणाम भी उनके पक्ष में होने चाहिए। इसके अलावा, नेट रन रेट (NRR) में भी बड़ा सुधार जरूरी है. इतिहास में कुछ टीमें 14 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में पहुंची हैं, लेकिन इस बार CSK के लिए राह काफी मुश्किल नजर आ रही है.

IPL 2025: 9 मैचों में 7 हार... क्या CSK अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?
X
( Image Source:  X )

CSK playoff chances in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सितारे इस समय गर्दिश में चल रहे हैं. उसे हार पर हार मिल रही है. टीम में बदलाव करना भी काम नहीं आ रहा है. इसी का नतीजा रहा कि चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

CSK ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सीएसके अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है या नहीं...

प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है CSK

प्वाइंट्स टेबल में CSK सबसे नीचे है. उसका रनरेट भी सबसे खराब -1.302 है. सीएसके की IPL 2025 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने की संभावनाएं अब केवल गणितीय रूप से संभव हैं. प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए, चेन्नई को न केवल अपने शेष सभी पांच मैच जीतने होंगे, बल्कि अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

CSK की प्लेऑफ़ की संभावनाएं:

  • बचे हुए सभी 5 मैच जीतना (कुल 14 अंक तक पहुंचना)
  • अन्य टीमों के परिणाम CSK के पक्ष में होने चाहिए
  • नेट रन रेट में सुधार करना आवश्यक है

IPL के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि 14 अंकों के साथ भी टीमें प्लेऑफ़ में जगह बना सकती हैं, लेकिन यह अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है.

CSK के आगामी मैच

  1. पंजाब किंग्स ( 30 अप्रैल)
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (3 मई)
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स (7 मई)
  4. राजस्थान रॉयल्स (12 मई)
  5. गुजरात टाइटंस (18 मई)

धोनी ने SRH के खिलाफ मिली हार पर क्या कहा?

SRH के खिलाफ हार के बाद, धोनी ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 154 रन का स्कोर चेपॉक की पिच पर पर्याप्त नहीं था. टीम के अधिकांश खिलाड़ी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूजमहेंद्र सिंह धोनी
अगला लेख