4 6 4 6 6 ! ईश सोढ़ी पर कहर बनकर टूटे शिवम दुबे, 15 गेंद में जड़ी फिफ्टी; हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे-खतरे में युवराज का रिकॉर्ड?
2026 में भारतीय टी20 बल्लेबाज़ों ने स्ट्राइक रेट, तेज़ अर्धशतक और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन जैसे बड़े रिकॉर्ड्स में नई जान फूंक दी. अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में युवराज सिंह के ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स को कड़ी चुनौती दी.
युवराज सिंह के रिकॉर्ड खतरे में! अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने T20I में मचाया रन-सुनामी
Shivam Dube 15 Balls Fifty in IND vs NZ 4th T20I : भारतीय टी20 क्रिकेट में 2026 का साल रिकॉर्ड्स के नाम रहा है. युवराज सिंह के 2007 के ऐतिहासिक कारनामे के बाद अब नई पीढ़ी के बल्लेबाज़ों ने स्ट्राइक रेट, तेज़ अर्धशतक और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन जैसे रिकॉर्ड्स को चुनौती देना शुरू कर दिया है. खासतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों ने तूफानी अंदाज़ में रन बरसाए. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हुए सबसे ऊंचा स्ट्राइक रेट अब भी युवराज सिंह के नाम है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में युवराज ने महज़ 16 गेंदों में 58 रन ठोककर 362.50 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड खतरे में दिख रहा है.
गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाकर 340.00 का स्ट्राइक रेट हासिल किया. वहीं विशाखापट्टनम में शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन बनाते हुए 282.60 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया.
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा जारी है. युवराज सिंह के 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगाए गए 36 रन अब भी टॉप पर हैं. इसके बाद संजू सैमसन ने 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के रिशाद हुसैन के खिलाफ 30 रन बटोरे. 2024 में ही रोहित शर्मा ने ग्रोस आइलेट में मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 28 रन ठोके, जबकि आज विशाखापट्टनम में शिवम दुबे ने ईश सोढ़ी के खिलाफ 28 रन बना डाले.
अभिषेक शर्मा ने 14 तो शिवम दुबे ने 15 गेंद में जड़ी फिफ्टी
भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ अर्धशतक की लिस्ट में भी 2026 की चमक साफ दिखाई देती है. युवराज सिंह का 12 गेंदों में अर्धशतक अब भी नंबर एक है, लेकिन अभिषेक शर्मा ने गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 गेंदों में फिफ्टी जड़कर दूसरा स्थान हासिल किया. शिवम दुबे ने विशाखापट्टनम में 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि हार्दिक पांड्या (16 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका, 2025) और अभिषेक शर्मा (17 गेंद बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025) भी इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं.
शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड को बल्ले से दिया करारा जवाब
भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबलों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड 2020 में माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के नाम रहा, जब उन्होंने 34 रन बटोरे. दिलचस्प बात यह रही कि वह ओवर शिवम दुबे ने डाला था, लेकिन 2026 में विशाखापट्टनम में दुबे ने बल्ले से जवाब दिया और ईश सोढ़ी के एक ओवर में 29 रन ठोककर भारत को मैच में बनाए रखा. यह सोढ़ी का तीसरा और भारत की पारी का 12वां ओवर था.
ईश सोढ़ी के तीसरे ओवर का पूरा हाल
- पहली गेंद- 2 रन
- दूसरी गेंद- 4
- तीसरी गेंद- वाइड (1 रन)
- तीसरी गेंद- 6
- चौथी गेंद- 4
- पांचवीं गेंद- 6
- छठी गेंद- 6
न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में भारत को 50 रन से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने टिम साइफर्ट के 36 गेंद में 62 रन, डेवोन कॉन्वे के 23 गेंद में 44 रन और डैरिल मिचेल के 18 गेंद में नाबाद 39 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई. शिवम दुबे के अलावा, रिंकू सिंह ने 39, संजू सैमसन ने 24 रन बनाए. रवि बिश्नोई 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.





