Begin typing your search...

Carry Minati के मौत की खबर क्यों फैल रही है? जानिए इस Viral दावे का सच

X
Carry Minati | Death Post | Sparks Panic on Social Media | Viral Facebook Post | Social Media Viral
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Jan 2026 12:04 AM IST

सोशल मीडिया पर एक बार फिर फेक न्यूज का ज़हर फैल गया है. मशहूर यूट्यूबर CarryMinati (अजय नागर) की मौत का दावा करते हुए फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट्स ने लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया. कुछ ही घंटों में यह झूठी खबर तेजी से शेयर होने लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. CarryMinati पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि कैसे सेलेब्रिटी डेथ होक्स, गलत जानकारी और भ्रामक कंटेंट सोशल मीडिया पर तेजी से फैलकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं और फेक न्यूज की गंभीर समस्या को उजागर करते हैं.


अगला लेख