सोशल मीडिया पर एक बार फिर फेक न्यूज का ज़हर फैल गया है. मशहूर यूट्यूबर CarryMinati (अजय नागर) की मौत का दावा करते हुए फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट्स ने लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया. कुछ ही घंटों में यह झूठी खबर तेजी से शेयर होने लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. CarryMinati पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि कैसे सेलेब्रिटी डेथ होक्स, गलत जानकारी और भ्रामक कंटेंट सोशल मीडिया पर तेजी से फैलकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं और फेक न्यूज की गंभीर समस्या को उजागर करते हैं.