Begin typing your search...

2026 की Renault Duster में खास क्या? फीचर्स जानकर कहेंगे यहीं तो चाहिए

X
Renault Duster comeback India | new Renault Duster 2026 | Duster third generation | Duster booking
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 Jan 2026 11:31 PM IST

तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद नई Renault Duster भारतीय बाजार में बिल्कुल नए अवतार में वापसी कर चुकी है. कभी SUV सेगमेंट की पहचान रही Duster अब बॉक्सी और मस्कुलर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न हो गई है. Hybrid और Turbo पेट्रोल इंजन ऑप्शन, 700 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, पैनोरमिक सनरूफ और 7 साल की वारंटी इसे सीधे Hyundai Creta और Kia Seltos की चुनौती बना देते हैं. सवाल यही है—क्या नई Duster सिर्फ पुरानी यादों का सहारा है या फिर SUV सेगमेंट में गेम बदलने आई है?


अगला लेख