Begin typing your search...

पहली पत्नी के पास पासपोर्ट, दूसरी बीवी प्रेग्नेंट- 'सीक्रेट मैरिज' ने शख्स को 'सी-रूट क्रिमिनल' बना दिया, समंदर में 'खेल' हुआ खत्म

मलेशिया में एक व्यक्ति ने दूसरी शादी को पहली पत्नी से छिपाने के लिए अवैध समुद्री रास्ते से इंडोनेशिया की यात्रा की. पासपोर्ट पहली पत्नी के पास होने के कारण वह हवाई यात्रा नहीं कर सका. लौटते वक्त MMEA ने उसे दर्जनों अवैध प्रवासियों के साथ पकड़ लिया.

Malaysian Man Arrested for Using Illegal Sea Route to Visit Pregnant Second Wife
X

पहली पत्नी के पास पासपोर्ट होने का दावा, दूसरी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए अपनाया अवैध समुद्री रास्ता।

( Image Source:  Sora_ AI )

Malaysian Man Arrested for Using Illegal Sea Route: मलेशिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी शादी को पहली पत्नी से छिपाने के लिए न सिर्फ कानून तोड़ा, बल्कि देश में आने-जाने के लिए अवैध समुद्री रास्ता भी चुन लिया. 46 वर्षीय यह मलेशियाई नागरिक इंडोनेशिया से लौटते वक्त बिना पासपोर्ट पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी कहानी ने अधिकारियों को भी चौंका दिया.

मलेशियन मैरीटाइम एनफोर्समेंट एजेंसी (MMEA) ने 26 जनवरी को सेलांगोर के सबक बरनम तट के पास एक विशेष अभियान के दौरान उसे हिरासत में लिया. आरोपी पेराक का रहने वाला है और पेशे से लॉरी ड्राइवर बताया गया है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इंडोनेशिया अपनी दूसरी पत्नी से मिलने गया था, जो पांच महीने की गर्भवती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी.

पहली पत्नी को नहीं है दूसरी शादी की जानकारी

आरोपी ने अधिकारियों को बताया कि उसकी पहली पत्नी को उसकी दूसरी शादी की जानकारी नहीं है. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसका पासपोर्ट पहली पत्नी के पास था, इसलिए वह हवाई यात्रा नहीं कर सकता था. इसी वजह से उसने ‘बैक रूट’ यानी अवैध समुद्री रास्ते से इंडोनेशिया के मेडान जाने का फैसला किया.

पहली बार अवैध रूप से पार की देश की सीमा

आरोपी का दावा है कि यह पहली बार था जब उसने अवैध रूप से देश की सीमा पार की. वह करीब चार से पांच दिन इंडोनेशिया में रहा और फिर उसी अवैध रास्ते से मलेशिया लौटने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया.

नाव में कुल 28 लोग थे सवार

MMEA के अनुसार, जिस नाव में यह व्यक्ति सवार था, उसमें कुल 28 लोग थे- दो मलेशियाई नागरिक और 26 अवैध इंडोनेशियाई प्रवासी. इस नाव का संचालन 36 वर्षीय म्यांमार नागरिक कर रहा था. नाव में 17 पुरुष, नौ महिलाएं और एक पांच साल का बच्चा भी शामिल था. इसी ऑपरेशन के दौरान दूसरी नाव को भी तड़के करीब 2 बजे रोका गया. यह नाव उसी इलाके से करीब दो नॉटिकल मील दूर पकड़ी गई, जिसमें 24 अवैध प्रवासी सवार थे-19 पुरुष, पांच महिलाएं और एक तीन महीने की बच्ची. इस नाव को तीन इंडोनेशियाई क्रू मेंबर चला रहे थे.

आरोपी के खिलाफ अवैध घुसपैठ और इमिग्रेशन कानूनों के तहत कार्रवाई

सेलांगोर MMEA के निदेशक कैप्टन अब्दुल मुहाइमिन मोहम्मद सालेह ने बताया कि आरोपी ने साफ तौर पर स्वीकार किया है कि वह अपनी पहली पत्नी से दूसरी शादी छिपाना चाहता था. उन्होंने कहा, “उसका दावा है कि पेराक में रहने वाली उसकी पहली पत्नी उसकी दूसरी शादी से बिल्कुल अनजान है. इसलिए उसने यह सुनिश्चित करने के लिए अवैध रास्ता चुना कि उसका राज़ सामने न आए.” फिलहाल आरोपी के खिलाफ अवैध घुसपैठ और इमिग्रेशन कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

World Newsवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख