Begin typing your search...

इंसान हैं कि अजूबा! इंडोनेशिया की मुरांग फैमिली और बदलते चेहरों का रहस्य | Video

X
Faces Change from Morning to Night | Indonesia’s Murang Family Mystery
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 29 Dec 2025 12:42 PM

दुनिया रहस्यों से भरी हुई है, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो तर्क और विज्ञान- दोनों को चुनौती दे देती हैं. इंडोनेशिया की मुरांग फैमिली की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने स्थानीय लोगों से लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स तक को हैरानी में डाल रखा है. दावा किया जाता है कि इस परिवार के सदस्यों के चेहरे में सुबह से रात तक अजीबोगरीब बदलाव होते हैं - दिन में सामान्य दिखने वाले चेहरे, शाम ढलते-ढलते डरावने और असामान्य रूप लेने लगते हैं. गांव वालों के लिए यह कोई मेडिकल केस नहीं, बल्कि डर और अंधविश्वास से जुड़ा सच है. स्थानीय लोग मुरांग परिवार को इंसान मानने से इनकार करते हैं और उन्हें छिपकली जैसे रहस्यमयी प्राणी से जोड़ते हैं. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर और वैज्ञानिक इस पूरे मामले को एक दुर्लभ जेनेटिक डिसऑर्डर का नतीजा बताते हैं, जिसमें चेहरे की त्वचा, हड्डियों और मांसपेशियों में समय के साथ असामान्य बदलाव नजर आते हैं.


काम की खबर
अगला लेख