Begin typing your search...

Alina Amir के वीडियो क्यों सोशल में क्यों मचाते हैं तहलका? एक रील में तो 161 मिलियन व्यूज; देखें पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर के TOP-3 VIDEO

पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Alina Amir के वीडियो जमकर वायरल होते हैं. उनकी एक रील पर तो 161 मिलियन व्यूज आए है. फिलहाल, वे 5 मिनट 24 सेकंड के कथित प्राइवेट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं.

Alina Amir 161 million views Instagram reel
X

161 मिलियन व्यूज वाली रील! जानिए कौन हैं पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार Alina Amir

( Image Source:  instagram.com/alinaamiir )

Pakistani Influencer Alina Amir Viral Videos controversy, Alina Amir 161 Million Views Reel: पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर अलीना आमिर इस समय सुर्खियों में हैं. उनका एक 5 मिनट 24 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह अलीना का प्राइवेट वीडियो है. हालांकि, उन्होंने इसे AI और डीपफेक वीडियो बताया. इसके साथ ही, वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

अलीना आमिर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि यह डिजिटल उत्पीड़न और साइबर अपराध है. वह इस मामले में चुप नहीं रहेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की फर्जी सामग्री किसी की प्रतिष्ठा और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. अलीना ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से भी अपील की है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में किसी और महिला को इस तरह की साइबर हिंसा का शिकार न होना पड़े.

कौन हैं अलीना आमिर?

अलीना आमिर पाकिस्तान की लोकप्रिय टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन यानी 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ग्लैमरस लुक, ट्रेंडिंग म्यूजिक और एक्सप्रेशंस के कारण वह युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं. उनकी रील पर मिलियन व्यूज आना आम बात हैं. उनकी एक रील को तो 161 मिलियन यानी 16 करोड़ 10 लाख व्यूज मिले थे. आइए, जानते हैं टॉप-3 रील के बारे में...

1- 16 करोड़ 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया यह वीडियो

2- 4 करोड़ 69 लाख (46.9 मिलियन) बार देखा गया वीडियो

3- 3 करोड़ 56 लाख (35.6 मिलियन) बार देखा गया वीडियो

अलीना आमिर का मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता के साथ साइबर खतरे भी कितने गंभीर हो चुके हैं. Deepfake और AI तकनीक का गलत इस्तेमाल खासतौर पर महिला इन्फ्लुएंसर्स के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है.

World NewsViral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूजपाकिस्तानवायरल
अगला लेख