Begin typing your search...

यह अपराध है, मैं चुप नहीं रहूंगी- 5 मिनट 24 सेकंड के Viral Video पर Alina Amir ने तोड़ी चुप्पी, सरकार से की एक्शन की मांग

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir का कथित 5 मिनट 24 सेकंड का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे लेकर अब अलीना आमिर ने वीडियो जारी कर खुलकर नाराजगी जताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

Alina Amir Breaks Silence on 5 minute 24 second Viral Video
X

AI या एडिटेड? Viral Video पर भड़कीं Alina Amir, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

Alina Amir on 5 Minute 24 Second Viral Video: पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर अलीना आमिर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह उनका प्राइवेट वीडियो है, जो लीक हो गया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मचा है. वीडियो AI है या एडिटेड, इसे लेकर बहस जारी है. हालांकि, इस पूरे मामले में अब अलीना आमिर ने वीडियो जारी कर जमकर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे डिजिटल उत्पीड़न और साइबर अपराध करार दिया है.

Alina Amir वीडियो में कहती हुई नजर आती हैं, मैं इस टॉपिक पर बिल्कुल बात नहीं करना चाहती, लेकिन जब मैंने खबरें, वीडियो और रील देखी कि अलीना आमिर की वीडियो लीक हो गई है तो मुझे लगा कि ऐसे लोगों को इनकी भाषा में ही जवाब देना जरूरी है. मैं हैरान हूं ऐसे लोगों का माइंडसेट देखकर, जो किसी को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे लोग मिस इन्फॉर्मेशन फैला रहे हैं. अरे, पहले उस वीडियो के बारे में तहकीकात तो करो कि वो असली है या नहीं.

पाकिस्तानी अधिकारियों को किया टैग

अलीना आमिर ने इस मामले में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज, CCD Punjab, NCCIA, हिना बट्ट और सोहेल ज़फर चट्ठा को टैग करते हुए मांग की कि AI misuse पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए, इससे पहले कि और ज़िंदगियां बर्बाद हों. उनका कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह डिजिटल दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा.

कौन हैं Alina Amir?

Alina Amir एक पाकिस्तानी इंन्फ्लुएंसर और फेमस टिकटॉक स्टार हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन यानी २५ लाख फॉलोअर्स हैं. उनकी रील पर मिलियन व्यूज आना आम बात है.

AI वीडियो ने बढ़ाई चिंता

इस मामले ने एक बार फिर AI-जनरेटेड फेक वीडियो और डीपफेक को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं- कुछ लोग वीडियो को फर्जी बता रहे हैं, जबकि कुछ इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, संबंधित एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि सामने नहीं आई है, लेकिन मामला डिजिटल सेफ्टी और साइबर कानूनों के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है.
Viral Videoपाकिस्तानवायरल
अगला लेख