Begin typing your search...

पाकिस्तान के 7 मिनट 11 सेकंड के वीडियो ने 19 Minute Viral Video को छोड़ दिया पीछे? जानें कौन है Umeri, जो जमकर कर रहा ट्रेंड

Umeri Viral Video Pakistan: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है- उमेरी. इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब शॉर्ट्स, एक्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स तक हर जगह इसी के वीडियो दिखाई दे रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उमेरी कौन है, यह वीडियो क्या है और इतनी तेजी से वायरल क्यों हो गया. 7 मिनट 11 सेकंड का यह वीडियो पाकिस्तान से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें उमेरी एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाई देता है.

पाकिस्तान के 7 मिनट 11 सेकंड के वीडियो ने 19 Minute Viral Video को छोड़ दिया पीछे? जानें कौन है Umeri, जो जमकर कर रहा ट्रेंड
X
( Image Source:  x/@Badass1ZQ1-X )

Umeri viral video Umairi scandal Pakistan, Umair 7 minute 11 second video clip: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों ‘उमेरी’ नाम अचानक ट्रेंड करने लगा है. इससे जुड़ा 11 मिनट 7 सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब शॉर्ट्स, एक्स और व्हाट्सएप ग्रुप, हर जगह एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर यह वीडियो है क्या, ओरिजनल क्लिप कहां से आई और यह इतनी तेजी से वायरल क्यों हो रही है. इस वायरल कंटेंट की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी बताई जा रही हैं. वीडियो को लेकर अलग-अलग बात सामने आ रही है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कौन है उमेरी?

बताया जा रहा है कि उमर नाम का एक युवक, जिसे सोशल मीडिया पर लोग ‘उमेरी’ भी कहते हैं, पहले टिकटॉक और रील्स पर सामान्य क्रिएटिव वीडियो बनाता था, लेकिन हाल ही में उससे जुड़ा एक कथित निजी वीडियो सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया. कहीं इसे Umair Viral Video 7 तो कहीं Umair 11:07 Viral Video जैसे कैप्शन से शेयर किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो असल में कितने मिनट का है, इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बताया जा रहा वीडियो

वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसमें उमर एक महिला के साथ दिखाई देता है. वीडियो में महिला अरबी भाषा में बातचीत करती सुनाई देती है और अपने पारिवारिक जीवन को लेकर नाराजगी जाहिर करती है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि वीडियो में दोनों के बीच का रिश्ता बेहद निजी है, जिसकी वजह से इसे लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया.

“उमैर, मेरे से निकाह कर ले…”

इसी से जुड़ा एक और छोटा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कथित तौर पर उमैर नाम के शख्स से यह कहते हुए सुनाई देती है, “उमैर, मेरे से निकाह कर ले…” इसके बाद सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया जाने लगा कि वीडियो में दिख रही महिला पहले से शादीशुदा है. कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि महिला वीडियो रिकॉर्ड होने को लेकर बेपरवाह नजर आती है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी धार्मिक और सामाजिक बहस को

इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर धार्मिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है. कई यूजर्स का कहना है कि इस्लाम में शादी से बाहर ऐसे संबंधों की मनाही है और ऐसे वीडियो का वायरल होना मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है. एक यूजर (@salsabil55253) ने कहा- हर कोई इसे क्यों सर्च कर रहा है? 7 मिनट 11 सेकंड से जुड़ा एक उमैर का वायरल वीडियो अचानक ट्रेंड कर रहा है, और उमारी, उमेरी, और उमैरी जैसे नाम हर जगह दिखाई दे रहे हैं. लीक वीडियो के ज़िक्र से रहस्य और भी बढ़ रहा है.

'हर जगह ‘उमेरी’ ट्रेंड कर रहा है'

एक एक्स यूजर @SkKhan987941 ने इस ट्रेंड पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “इंस्टा, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब, एक्स, व्हाट्सएप—हर जगह ‘उमेरी’ ट्रेंड कर रहा है. एक मुस्लिम समाज के तौर पर हम असफल रहे. गाजा में हो रही बमबारी और बच्चों की मौत के वीडियो तक इतना ट्रेंड नहीं होते, जितना यह शर्मनाक कंटेंट.”

यूजर की इस टिप्पणी के बाद बहस और तेज हो गई है. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि संवेदनशील और मानवीय मुद्दों की तुलना में ऐसे विवादित वीडियो क्यों ज्यादा ध्यान खींच लेते हैं. फिलहाल, इस मामले में न तो वीडियो की आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही इससे जुड़े लोगों की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने आया है.

Viral Videoवायरलपाकिस्तान
अगला लेख