19 मिनट के बाद पाकिस्तान में मचा 11 मिनट 7 सेकेंड की Clip का हल्ला! Umair Viral MMS का सच क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट्स और रील्स में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब इलाके का है. इसे कभी “Umair Viral Video 7” तो कभी “Umair 11:07 Viral Video” जैसे नामों से शेयर किया जा रहा है.
Umair Viral MMS Video: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और कथित MMS कांड से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते कुछ महीनों में “19 मिनट 34 सेकेंड” वाले वायरल MMS ने जिस तरह एक ट्रेंड और ब्रांड का रूप ले लिया, उसी कड़ी में अब एक और वीडियो को लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. हर दिन नए-नए दावे, नई लंबाई और नए नाम के साथ वीडियो सामने आने की बातें की जा रही हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी अवधि 11 मिनट 7 सेकेंड है और इसे 'Umair Viral MMS Video' के नाम से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो या उससे जुड़े दावों की पुष्टि नहीं करता.
क्या है Umair Viral MMS Video का दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट्स और रील्स में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब इलाके का है. इसे कभी “Umair Viral Video 7” तो कभी “Umair 11:07 Viral Video” जैसे नामों से शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इसे पुराने MMS कांड से जोड़कर देख रहे हैं, जिससे चर्चा और ज्यादा भड़क गई है.
नशे की हालत और निकाह का दावा!
वायरल दावों के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे दोनों लोग कथित तौर पर नशे की हालत में बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं में दावा किया जा रहा है कि वीडियो में लड़की यह कहते हुए सुनी जा सकती है-“मेरे से तू निकाह कर ले, ये वीडियो सबको दिखा, कोई दिक्कत नहीं है, मैं किसी से नहीं डरती हूं.” हालांकि, इन बातों की स्वतंत्र रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है.





