Begin typing your search...

पावरप्ले में तबाही, गेंदबाज बेबस! अभिषेक शर्मा क्यों बन चुके हैं T20 के सबसे 'डेंजरस' बल्लेबाज? रिकॉर्ड्स् खुद दे रहे गवाही

अभिषेक शर्मा का मौजूदा फॉर्म, रिकॉर्ड्स और पावरप्ले में मैच तोड़ने की क्षमता ने उन्हें इस वक्त T20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बना दिया है.

abhishek sharma in ind vs nz 1st t20i
X
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शॉट लगाते अभिषेक शर्मा
( Image Source:  BCCI )

Why Abhishek Sharma Is Redefining ‘Danger’ in Modern T20 Cricket : अभिषेक शर्मा अब उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां सवाल यह नहीं रह गया कि वह कितने अच्छे बल्लेबाज हैं, बल्कि यह है कि वह कितनी जल्दी मैच को खत्म कर सकते हैं. आधुनिक टी20 क्रिकेट में यही सबसे खतरनाक बल्लेबाज की पहचान है, जो कुछ ही ओवरों में मुकाबले की दिशा पलट दे और गेंदबाजी करने वाली टीम के पास प्लान-B बनाने का वक्त तक न छोड़े.

नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक ने इसी खौफ को हकीकत में बदला. 35 गेंदों में 84 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए उन्होंने भारत को 238 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया और मुकाबला पावरप्ले के अंदर ही न्यूजीलैंड की पकड़ से बाहर कर दिया. इस पारी ने न सिर्फ कप्तानों को शुरुआती ओवरों में रक्षात्मक फील्ड लगाने पर मजबूर किया, बल्कि स्ट्राइक बॉलर्स को तय समय से पहले इस्तेमाल करने की नौबत भी ला दी.

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा

इस मैच में अभिषेक शर्मा ने इतिहास भी रच दिया. वह पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने यह कारनामा महज 2898 गेंदों में किया और आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. खास बात यह रही कि कोई भी बल्लेबाज इससे पहले 160+ स्ट्राइक रेट के साथ 5000 रन तक नहीं पहुंच सका था.

समय को 'कंप्रेस' कर देते हैं अभिषेक

अभिषेक की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह समय को 'कंप्रेस' कर देते हैं. उन्हें सेट होने के लिए गेंदें नहीं चाहिए. वह शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बना देते हैं, जिससे पावरप्ले का पूरा गणित बदल जाता है. 6 ओवर में 60/0 और 42/1 के फर्क को समझने वाला हर कप्तान जानता है कि अभिषेक जैसा ओपनर पूरी टीम को रणनीतिक आज़ादी दिला देता है.

विकेट लेने की बजाय नुकसान कम करने की सोच रही हैं विरोधी टीमें

यह सिर्फ एक हॉट स्ट्रीक नहीं है. IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में लगातार ऊंचे स्ट्राइक रेट के साथ बड़े शॉट्स लगाना दिखाता है कि अब विरोधी टीमें उनके खिलाफ विकेट लेने की बजाय नुकसान कम करने की सोच रही हैं... और टी20 क्रिकेट में यही असली खतरे की पहचान है.

आक्रामक शैली के साथ जुड़ा है जोखिम

हालांकि, उनकी आक्रामक शैली के साथ जोखिम भी जुड़ा है. शुरुआती गेंदों में आउट होने का खतरा बना रहता है, लेकिन गेंदबाजों के लिए परफेक्ट एग्जीक्यूशन का दबाव इतना ज्यादा होता है कि गलती की गुंजाइश बेहद कम रह जाती है. मौजूदा फॉर्म, रिकॉर्ड्स और मैच-डिफाइनिंग प्रभाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस वक्त टी20 क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज सबसे ज्यादा 'डेंजरस' है, तो वह अभिषेक शर्मा हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख