T20 World Cup 2026 से बाहर होगा बांग्लादेश, स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका? ICC ने BCB को अब 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
T20 World Cup 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी पर संकट गहरा गया है. भारत में खेलने से इनकार करने पर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है.
मुस्तफिजुर रहमान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम
Bangladesh Face Exit as ICC Refuse Venue Change: ICC Men’s T20 World Cup 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और ICC के बीच गतिरोध इस कदर बढ़ चुका है कि अब बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने की आशंका सबसे प्रबल मानी जा रही है. ICC ने मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की BCB की मांग को खारिज कर दिया है. अब BCB को यह बताने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है कि वे टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं. अगर बांग्लादेश मना करता है, तो ग्रुप C में उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा.
पिछले कुछ हफ्तों से बांग्लादेश ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं और सीमा-पार तनाव का हवाला देते हुए लगातार शर्तें रखीं. हालांकि ICC की रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट में भारत में किसी प्रत्यक्ष खतरे की पुष्टि नहीं हुई. इसके बावजूद BCB अपने रुख पर अड़ा रहा, जिससे ICC के सामने टूर्नामेंट के शेड्यूल और व्यावसायिक हितों को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया.
ICC ने वेन्यू में बदलाव करने से किया इनकार
सूत्रों के मुताबिक, ICC ने अल्टीमेटम जारी कर साफ कर दिया है कि वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा. यदि बांग्लादेश भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसके मुकाबलों को फॉरफिट मानने या फिर किसी वैकल्पिक टीम को शामिल करने का रास्ता अपनाया जा सकता है.
ICC की आपात बैठक जारी
इस बीच, ICC की आपात बैठक जारी है, जिसकी अध्यक्षता ICC चेयरमैन जय शाह कर रहे हैं. बैठक में BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम समेत सभी फुल मेंबर बोर्ड्स के प्रतिनिधि मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पक्ष अपने-अपने स्टैंड पर अडिग हैं और इसी कारण बांग्लादेश के बाहर होने का खतरा और गहरा गया है. अगर ICC बांग्लादेश को बाहर करने का फैसला करता है, तो स्कॉटलैंड को रिप्लेसमेंट टीम के तौर पर शामिल किया जा सकता है, जो कि वर्ल्ड कप इतिहास में एक अभूतपूर्व कदम होगा.
हमें नहीं पता कि वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं या नहीं: लिटन दास
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे बड़ा असर खुद बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर पड़ा है. टी20 कप्तान लिटन दास ने खुलासा किया कि खिलाड़ियों से इस फैसले पर कोई राय नहीं ली गई. उन्होंने कहा, “हमें खुद नहीं पता कि हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं या नहीं. टीम की तैयारी को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है.”
खिलाड़ियों को होगा भारी नुकसान
वर्ल्ड कप से बाहर होना न सिर्फ खेल के लिहाज़ से, बल्कि कमर्शियल और एंडोर्समेंट के मोर्चे पर भी खिलाड़ियों के लिए भारी नुकसान साबित हो सकता है-खासतौर पर तब, जब यह टीम टूर्नामेंट में आगे तक जाने की क्षमता रखती है.
पाकिस्तान भी विवाद में हुआ शामिल
इस विवाद में पाकिस्तान भी परोक्ष रूप से शामिल होता दिख रहा है. सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने ICC स्तर पर समर्थन के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया है. हालांकि PCB ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है. फिलहाल पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेलने को तैयार है- यह व्यवस्था 2027 तक लागू रहेगी.
बांग्लादेश को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
ICC ने एक बार फिर दोहराया है कि बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन ग्रुप मैच और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच खेलना होगा. किसी भी तरह की छूट या शेड्यूल में बदलाव के मूड में ICC नहीं है. अब सभी की निगाहें आज होने वाले अंतिम फैसले पर टिकी हैं, लेकिन संकेत साफ हैं- अगर BCB पीछे नहीं हटा, तो बांग्लादेश को T20 World Cup 2026 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.





