Begin typing your search...

T20 World Cup 2026: पहले वेन्यू-ग्रुप बदलने की मांग हुई खारिज, फिर पाकिस्तान ने भी छोड़ा साथ; अब क्या करेगा बांग्लादेश?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन खबरों से किनारा किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि बांग्लादेश के समर्थन में वह T20 World Cup 2026 से हटने का मन बना रहा है.

photo of pakistan cricket team
X

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

( Image Source:  ANI )

PCB statement on Pakistan T20 World Cup boycott news, Bangladesh ICC dispute: पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश के समर्थन में टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार का कोई सवाल ही नहीं उठता. PCB ने कहा है कि उसके पास ऐसा करने का कोई ठोस आधार या कारण नहीं है.

RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने उन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की तैयारियां रोक दी हैं या वह बांग्लादेश-आईसीसी विवाद में कूदने की सोच रहा है. सूत्र ने दो टूक कहा, “नहीं, यह PCB का रुख नहीं है.”

श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलेगा पाकिस्तान

PCB सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान पहले ही T20 World Cup 2026 के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने पर सहमत हो चुका है. यह फैसला 2025 की शुरुआत में तब लिया गया था, जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इसी वजह से पाकिस्तान को न्यूट्रल वेन्यू दिया गया.

"पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप से हटने का कोई आधार नहीं है"

सूत्र ने आगे कहा, “पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप से हटने का कोई आधार नहीं है, क्योंकि ICC साफ तौर पर कह सकता है कि पाकिस्तान तो पहले ही भारत के बाहर अपने मैच खेल रहा है. ऐसी बातें सिर्फ माहौल गरमाने के लिए उछाली जाती हैं.”

दरअसल, यह विवाद तब सुर्खियों में आया जब पाकिस्तानी मीडिया, खासकर Geo News, ने दावा किया कि बांग्लादेश ने आईसीसी के साथ चल रहे अपने टकराव में पाकिस्तान से कूटनीतिक और क्रिकेटिंग समर्थन मांगा है.

बांग्लादेश-ICC विवाद की जड़ क्या है?

विवाद की शुरुआत तब हुई, जब BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया. इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) नाराज हो गया. इसके बाद बांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी और ICC को पत्र लिखकर मांग की कि उनके टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच भारत से बाहर कराए जाएं.

ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग

बांग्लादेश ग्रुप-B में है और उसके मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होने हैं. हालांकि, ICC ने सुरक्षा समीक्षा के बाद भारतीय वेन्यू पर खतरे के स्तर को 'निल से नगण्य' बताया और बांग्लादेश की मांग ठुकरा दी.

बांग्लादेश की ग्रुप बदलने की कोशिश भी हुई नाकाम

इसके बाद BCB ने आयरलैंड के साथ ग्रुप स्वैप का प्रस्ताव रखा, क्योंकि आयरलैंड अपने सभी लीग मैच श्रीलंका में खेलने वाला है. हालांकि, ICC ने साफ कर दिया कि कोई ग्रुप स्वैप नहीं होगा, और आयरलैंड को भी इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी गई.

ICC ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम

अब ICC ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अंतिम फैसला बताने का अल्टीमेटम दिया है. अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से हटता है, तो स्कॉटलैंड, जो सबसे ऊंची रैंकिंग वाली नॉन-क्वालिफाइड टीम है, उसकी जगह ग्रुप-B में शामिल की जाएगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख