Begin typing your search...

T20 World Cup 2026 से पहले इंग्लैंड के कप्तान पर गिरी गाज, बोर्ड ने ठोका जुर्माना; खिलाड़ी ने भी मांगी माफी

एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टी20 टीम के कप्तान और टेस्ट उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड में एक क्लब बाउंसर से हुई झड़प के लिए माफी मांगी है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रुक ने अपनी गलती स्वीकार की है और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन्हें अंतिम चेतावनी और 30,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है.

T20 World Cup 2026 से पहले इंग्लैंड के कप्तान पर गिरी गाज, बोर्ड ने ठोका जुर्माना; खिलाड़ी ने भी मांगी माफी
X
( Image Source:  X/ @1DAVID92 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 8 Jan 2026 4:09 PM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की एशेज सीरीज अब खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी. वहीं एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टी20 टीम के कप्तान और टेस्ट उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड में एक क्लब बाउंसर से हुई झड़प के लिए माफी मांगी है.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रुक ने अपनी गलती स्वीकार की है और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन्हें अंतिम चेतावनी और 30,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें :सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों पर ठोक दिया अर्धशतक

हैरी ब्रूक ने मांगी माफी

माफी मांगते हुए हैरी ब्रूक ने कहा “मैं अपने कार्यों के लिए माफी मांगना चाहता हूं. मैं पूरी तरह से स्वीकार करता हूं कि मेरा व्यवहार गलत था और इससे मुझे और इंग्लैंड टीम दोनों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. इंग्लैंड की कप्तानी करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है, जिसे मैं गंभीरता से लेता हूं.”

क्लब में हुई थी झड़प

यह विवाद पिछले साल 31 अक्टूबर को वेलिंगटन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे से एक दिन पहले हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, नशे में धुत ब्रूक को एक क्लब में प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके चलते ब्रुक और क्लब बाउंसर के बीच कहासुनी हो गई थी. निक हॉल्ट और विल मैकफर्सन के अनुसार "26 वर्षीय युवक को नाइट क्लब में प्रवेश से रोक दिया गया क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को संदेह था कि वह नशे में है. ब्रुक का एक बाउंसर से झगड़ा हुआ, हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई."


ये भी पढ़ें :Vaibhav Suryavanshi ने साउथ अफ्रीका गेंदबाजों की निकाली हेकड़ी, शतक जड़कर रच दिया इतिहास

कप्तानी में बने रहने की वजह और माफी

ब्रूक की माफी इंग्लैंड क्रिकेटरों के शराब पीने पर आलोचना के बीच आई है. नोसा दौरे के दौरान छह दिनों तक लगातार शराब पीने के लिए टीम की आलोचना हुई थी. बेन डकेट को सबसे ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन इस दौरान ब्रूक भी शामिल थे. ब्रूक ने कहा "मैंने इस घटना से सीख ली है और अपनी गलती सुधारने का वादा किया है. अब मैं अपने पेशेवर रवैये और टीम के प्रति जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाऊंगा."

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख