Begin typing your search...

WPL 2026 में GG के खिलाफ फिफ्टी लगाने वाली Gautami Naik कौन? RCB को 178 रन तक पहुंचाने में की मदद

WPL 2026 के 12वें मुकाबले में Gautami Naik ने शानदार फिफ्टी जड़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुरुआती झटकों से उबारा. 9 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद गौतमी नाइक ने रिचा घोष के साथ अहम साझेदारी कर RCB को 6 विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया. गौतमी ने 132.73 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

WPL 2026 में GG के खिलाफ फिफ्टी लगाने वाली Gautami Naik कौन? RCB को 178 रन तक पहुंचाने में की मदद
X
( Image Source:  x.com/wplt20 )

WPL 2026 GG W vs RCB W, Who is Gautami Naik: महिला प्रीमियर लीग के 12वें मैच में गौतमी नाइक की शानदार फिफ्टी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. आरसीबी ने 9 रन के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से गौतमी ने रिचा घोष के साथ मिलकर टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया.

गौतमी नाइक ने 132.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 55 गेंदों में 73 रन की बहुमूल्य पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. यह उनके करियर की पहली फिफ्टी है. उनके अलावा, कप्तान स्मृति मंधाना ने 26, ग्रेस हैरिस ने 1, रिचा घोष ने 27 और राधा यादव ने 17 रन बनाए. नडीन डी क्लर्क 4 और श्रेयांका पाटिल 8 रन बनाकर नाबाद रहीं. श्रेयांक ने लगातार 2 गेंद में 2 चौके लगाए.

कौन हैं गौतमी नाइक?

गौतम नाइक एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उनका जन्म 15 अप्रैल 1998 को महाराष्ट्र में हुआ. वे राइट हैंड से बैटिंग करने के साथ ही राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी भी कर सकती हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत महाराष्ट्र से की. हालांकि, बाद में उन्होंने बड़ौदा के लिए भी खेला. वर्तमान में वह नागालैंड के लिए खेलती हैं. आज के मैच के पहले तक उन्होने WPL में 3 मैच खेले थे, जिसकी 1 पारी में ही उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला. हालांकि, इस पारी में वह 6 महज 9 रन ही बना सकी.

गौतमी नाइक ने 12 जनवरी 2026 को यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच से अपना WPL डेब्यू किया था. उन्हें 17 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में भी टीम में शामिल किया गया था.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख