Begin typing your search...

'मुझें नहीं लगता...से ज्यादा किसी और से प्यार करती हूं', शादी रद्द होने के बाद Smriti Mandhana का आया ये रिएक्शन- Video

स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana ने बुधवार को Amazon SmBhav Summit में अपने क्रिकेट सफर और ड्राइव के पीछे की वजह साझा की. 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अब तक का उनका सफर, वर्ल्ड कप जीत और असफलताओं से गुजरता हुआ एक लंबा अनुभव रहा है.

मुझें नहीं लगता...से ज्यादा किसी और से प्यार करती हूं, शादी रद्द होने के बाद Smriti Mandhana का आया ये रिएक्शन- Video
X
( Image Source:  @CatchOfThe40986- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Dec 2025 8:59 PM IST

भारत की स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana ने बुधवार को Amazon SmBhav Summit में अपने क्रिकेट सफर और ड्राइव के पीछे की वजह साझा की. 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अब तक का उनका सफर, वर्ल्ड कप जीत और असफलताओं से गुजरता हुआ एक लंबा अनुभव रहा है. लेकिन एक बात जो उनके लिए कभी बदल नहीं पाई, वह है क्रिकेट के लिए उनका जुनून.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

Mandhana ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस दुनिया में मेरे लिए इस से ज़्यादा किसी चीज़ से मेरा लगाव नहीं है… ‘इंडिया’ की जर्सी पहनना मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है. चाहे कितना भी मुश्किल समय हो, यह ख्याल मुझे हर नकारात्मकता से बचा लेता है.'

बचपन से ही था एक ही लक्ष्य- वर्ल्ड चैंपियन बनना

Smriti ने बताया कि शुरू से ही उनका दिमाग़ सिर्फ बल्ला और क्रिकेट खेलता था. उन्होंने कहा, 'बल्लेबाज़ी का जुनून मेरे अंदर बचपन से था. कई लोग इसे समझ नहीं पाते थे, लेकिन मैं जानती थी कि मैं एक ही चीज चाहती हूं. विश्व चैंपियन बनना.” उनकी मेहनत, समर्पण और आत्म-विश्वास ने धीरे-धीरे उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया जहाँ वे आज हैं.

वर्ल्ड कप जीत- सालों की मेहनत का नतीजा

महिलाओं के क्रिकेट में भारत की तरफ से जीत हासिल करना आसान नहीं था. लेकिन Mandhana कहती हैं कि यह ट्रॉफी, हमने जिस हर संघर्ष, हर असफलता और हर आशा के साथ लड़ी थी, उसका परिणाम' है. उन्होंने साझा किया, “हमने फाइनल से पहले बार-बार वो पल अपने दिमाग़ में दोहराया था. जब सच में जीत स्क्रीन पर दिखी, तो यह सब हमें Goosebumps दे गया... वो क्षण हर तरीके से भावुक था.'

और इस जीत को और भी खास बना दिया, जब स्टैंड से उन्होंने हॉरर लगी दिग्गज खिलाड़ियों- Mithali Raj और Jhulan Goswami — की आंखों में खुशी और गर्व के आंसू देखे. 'हमने उनके लिए भी जीत चाही थी,' Mandhana ने अपनी सफलता की सबसे अहम सीख साझा की 'चाहे आपने पहले कितना भी अच्छा स्कोर किया हो, फिर भी हर बार आपको शून्य से शुरुआत करनी होती है. और कभी खुद के लिए न खेलो- यही हम एक-दूसरे से कहते थे.' उनके लिए यह जीत मात्र एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि महिलाओं की क्रिकेट को मिले सम्मान, संघर्ष, टीमवर्क और आत्म-विश्वास का प्रतीक है.

निजी जीवन मुश्किल, पर क्रिकेट नहीं रुका

इस समिट में Smriti Mandhana ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाओं को साझा किया, जब उन्होंने हाल ही में अपने संगीतकार मंगेतर Palash Muchhal के साथ अपनी शादी रद्द होने की पुष्टि की थी. लेकिन उन्होंने साफ किया कि चाहे निजी जिंदगी में कुछ भी हुआ हो. उनका क्रिकेट के प्रति प्यार, आत्म-विश्वास और जज्बा उतना ही मजबूत है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख