T20 WC 2026 विवाद के बीच बांग्लादेश के सपोर्ट में उतरा पाकिस्तान, ICC को भेज दिया ईमेल
T2O WC 2026 में अपने मैच भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की चिंता का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने समर्थन किया है. इसको लेकर PCB ने ICC को एक ईमेल भेजा है.
T20 World Cup 2026 Controversy: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच 2026 टी20 विश्व कप को लेकर एक नया राजनीतिक और खेल संबंधी विवाद सामने आया है. बांग्लादेश द्वारा भारत में अपने ग्रुप स्टेज के मैच खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिए जाने के बाद पाकिस्तान ने कथित तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर बीसीबी के रुख का समर्थन किया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने ICC को भेजे गए ईमेल में बीसीबी के रुख का समर्थन किया और इसकी एक कॉपी ICC बोर्ड के सभी सदस्यों को भी भेजी गई.
ICC ने बुधवार को बोर्ड बैठक बुलाई है, जिसमें बांग्लादेश के भारत में मैच खेलने के विरोध और सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा होगी. हालांकि, आईसीसी के अंदर इस मुद्दे पर किसी भी तरह के बदलाव की संभावना फिलहाल कम बताई जा रही है.
बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताएं
वर्तमान टी20 विश्व कप कार्यक्रम के अनुसार, ग्रुप बी में रखे गए बांग्लादेश को अपने तीनों ग्रुप मैच भारत के कोलकाता और मुंबई में खेलना हैं. बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन मैचों को श्रीलंका में आयोजित कराने का अनुरोध किया था. ICC ने पहले ही इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और बीसीबी के साथ लंबी बातचीत के दौरान अपने रुख को दोहराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का पत्र ICC के निर्णय को बदलने के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेश के समर्थन में भेजा गया.
विकल्प के रूप में अन्य प्रस्ताव
बीसीबी ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा था. आयरलैंड ग्रुप C में है और उसके सभी प्रारंभिक मैच श्रीलंका में होने हैं। यह विकल्प भी ICC ने ठुकरा दिया. पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया गया है कि बांग्लादेश सरकार ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान से राजनयिक और क्रिकेट संबंधी समर्थन मांगा था. साथ ही, पीसीबी ने बांग्लादेश को विश्व कप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और अगर मामला अनसुलझा रहा तो टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी पर पुनर्विचार करने का सुझाव भी दिया.
पाकिस्तान की संभावित मेजबानी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के ग्रुप मैचों की मेजबानी करने की इच्छा भी जताई है. हालांकि, पीसीबी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही स्पष्ट किया है कि वह वास्तव में अपने देश में मैचों की मेजबानी कराना चाहता है या नहीं.
ICC बोर्ड की आगामी बैठक
ICC ने इस मुद्दे पर बुधवार को बोर्ड की बैठक बुलाई है. बैठक में बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं, पाकिस्तान द्वारा समर्थन और टूर्नामेंट कार्यक्रम में किसी संशोधन की संभावना पर चर्चा होगी. ICC का रुख फिलहाल स्पष्ट है कि टूर्नामेंट कार्यक्रम में बदलाव की संभावना बहुत कम है, लेकिन बोर्ड की बैठक के बाद कोई नया फैसला सामने आ सकता है.





