2 शतक, 5 फिफ्टी और 51 का औसत-T20I से रिटायरमेंट के बाद भी Steve Smith बरपा रहे कहर! बैटिंग देख फैंस बोले– Unreal Aura
BBL में Steve Smith की आक्रामक फॉर्म, T20I से रिटायरमेंट के बाद के आंकड़े और वायरल फैन रिएक्शन उनके नेक्स्ट-लेवल T20 इवोल्यूशन को दिखाते हैं.
Steve Smith BBL Form: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय बिग बैश लीग में जबरदस्त फॉर्म हैं. Perth Scorchers के खिलाफ Sydney Sixers की ओर से खेलते हुए भी उनका बल्ला जमकर चला. उन्होंने 24 गेंद में 37 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके लगाए. हालांकि, इसके बावजूद सिडनी सिक्सर्स को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 48 रन से हार का सामना करना पड़ा.
Perth Scorchers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए, जिसके जवाब में Sydney Sixers की टीम Steve Smith की शानदार पारी के बावजूद 99 रन पर ऑल आउट हो गई.
T20I से रिटायरमेंट के बाद Steve Smith ने जड़े 2 शतक
क्रिकइन्फो के मुताबिक, इस मैच के पहले तक Steve Smith ने फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेलने के बाद से 819 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 51.18 की औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 156 का रहा. उनकी शानदार पारी नाबाद 121 रन की रही.
फैंस बोले- 36 की उम्र में भी Next Level
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ Steve Smith सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है उनका T20 क्रिकेट में बदला हुआ अवतार, खासकर बिग बैश लीग (BBL) में उनकी आक्रामक शुरुआत और लगातार बेहतर होती परफॉर्मेंस. एक फैन ने लिखा, “36 की उम्र में Steve Smith सिर्फ खेल नहीं रहे, बल्कि हर मैच में अपने T20 गेम को अगले लेवल पर ले जा रहे हैं. वह ओलंपिक्स खेलने के लिए इतने डिटरमाइंड हैं कि उन्होंने ODIs और 2027 ODI वर्ल्ड कप तक को छोड़ दिया. उम्मीद है उनकी मेहनत रंग लाएगी और ईमानदारी से कहूं तो, वह IPL कॉन्ट्रैक्ट डिज़र्व करते हैं!”
Babar Azam–Steve Smith मीम वॉर!
दूसरे फैन ने मज़ेदार अंदाज़ में लिखा, एक मैच में Steve Smith ने Babar Azam को सिंगल नहीं लेने दिया. अगले मैच में Babar ने सिर्फ 1 रन बनाया. उसके बाद वाले मैच में सिर्फ 1 गेंद खेली. Babar Azam is taking his revenge. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर ह्यूमर + ट्रोलिंग के तौर पर तेज़ी से शेयर की जा रही है.
“Unreal Aura of Steve Smith”
तीसरे यूज़र ने Smith बनाम Babar तुलना करते हुए लिखा , “Unreal Aura of Steve Smith. Pakistan के बेस्ट T20 बल्लेबाज़ Babar Azam-2 गेंद पर OUT.. और वहीं Australia के बेस्ट Test बल्लेबाज़ Steve Smith - BBL में पहली ही गेंद पर SIX.”
कुल मिलाकर, Steve Smith को फैंस T20 ट्रांसफॉर्मेशन आइकन मानने लगे हैं. उनके जबरदस्त फॉर्म की काफी चर्चा हो रही है.





