Begin typing your search...

क्‍या स्‍मिथ ने अपनी रिटायरमेंट के बारे में कोहली को पहले ही बता दिया था? भावुक पल का वीडियो हुआ वायरल

स्टीव स्मिथ ने चौंकाने वाले फैसले में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उनके आखिरी मैच के बाद विराट कोहली संग भावुक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्मिथ अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और 2028 ओलंपिक्स में खेलने की संभावना खुली रखी है.

क्‍या स्‍मिथ ने अपनी रिटायरमेंट के बारे में कोहली को पहले ही बता दिया था? भावुक पल का वीडियो हुआ वायरल
X
( Image Source:  x )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 6 March 2025 10:17 AM

क्रिकेट फैंस को वह खास लम्हा देखने को मिला जब स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का इशारा किया था. भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ उनकी यह बातचीत चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जो स्मिथ का आखिरी वनडे मैच साबित हुआ. उन्होंने 96 गेंदों पर 76 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

स्टीव स्मिथ ने बुधवार को सभी को चौंकाते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. यह फैसला उन्होंने तब लिया जब उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा. स्मिथ इस टूर्नामेंट में नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे थे.

हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि विराट कोहली को पहले से ही स्मिथ के फैसले की जानकारी थी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई एक संक्षिप्त बातचीत का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में कोहली स्मिथ से पूछते दिखे, 'फाइनली?" जिस पर स्मिथ ने जवाब दिया, 'यस' और दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया. यह भावुक क्षण क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को छू गया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि कोहली दुनिया से पहले अपने रिटायरमेंट के बारे में जानने वाले पहले व्यक्ति थे. कोहली के गले मिलने से पता चल रहा था." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, कोहली को ये बात सबसे पहले पता थी, इसलिए उन्होंने स्टीव स्मिथ को इतनी जोर से गले लगाया और उनसे बात की."

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख