Begin typing your search...

'बाबर की जगह कोहली होते तो स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता', BBL में Babar Azam की बेइज्जती पर ये क्या बोल गए बासित अली?

Big Bash League, Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग में इस बार पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बाबर आजम बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ की टीम सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं और हाल ही में खेले गए एक मैच में बाबर आजम और स्टीव स्मिथ के बीच तनाव भी देखने को मिला था.

बाबर की जगह कोहली होते तो स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता, BBL में Babar Azam की बेइज्जती पर ये क्या बोल गए बासित अली?
X
( Image Source:  X/ @yaduanuja @BBL @IPL2025Auction )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 18 Jan 2026 1:56 PM

Big Bash League, Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग में इस बार पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बाबर आजम बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ की टीम सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं और हाल ही में खेले गए एक मैच में बाबर आजम और स्टीव स्मिथ के बीच तनाव भी देखने को मिला था.

जिसके बाद बाबर आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए काफी गुस्से में दिखे थे. जिसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ. इसके सोशल मीडिया पर बाबर का मजाक भी बनने लगा. कुछ यूजर्स कहने लगे कि अगर बाबर की जगह यहां विराट कोहली होते तो स्मिथ तो छोड़ों उनके पिता को भी सिंगल लेना पड़ता.

बासित अली ने माना विराट असली किंग!

दरअसल बीते दिनों खेले गए एक मैच जब सिडनी सिक्सर्स की तरफ से स्टीव स्मिथ और बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे तो ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर सिंगल लेना चाहते थे लेकिन स्मिथ ने उनको मना कर दिया. जिस पर बाबर ने थोड़ी आपत्ति भी जताई थी.

हालांकि बाबर मैच में काफी स्लो बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि स्मिथ काफी तेजी से रन बना रहे थे जिसके चलते स्मिथ ने रन नहीं लिया था. इसके अगले ही ओवर में स्मिथ ने 4 छक्के जड़े थे. वहीं बाबर आजम हार के काफी गुस्से में दिखाई दिए थे.

इस मामले को लेकर अब अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि 'अगर आज बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते, तो स्टीव स्मिथ के पिता भी सिंगल ले लेते.' उनके इस बयान के बाद एकबार फिर से यूजर्स ने बाबर आजम और पाकिस्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख