Begin typing your search...

T20I में हैट्रिक, WPL की रानी और समलैंगिक शादी- कौन हैं Nat Sciver-Brunt, जिन्होंने MI को 2 बार बनाया चैंपियन

Nat Sciver-Brunt इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर हैं. T20I हैट्रिक से लेकर वर्ल्ड कप जीत, WPL में MI को दो बार चैंपियन बनाने और Katherine Brunt से शादी तक, उन्होंने क्रिकेट और निजी जीवन दोनों में इतिहास रचा है. उनकी कहानी टैलेंट, साहस और आत्मविश्वास की मिसाल है.

photo of nat sciver brunt
X

Nat Sciver-Brunt: इंग्लैंड की सुपरस्टार ऑलराउंडर, जिसने क्रिकेट और ज़िंदगी-दोनों में रचा इतिहास

( Image Source:  X/englandcricket/wpl/ani )

Nat Sciver-Brunt Story: इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद और खतरनाक ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक पूरा क्रिकेटिंग युग हैं. T20I में हैट्रिक लेने वाली इंग्लैंड की पहली खिलाड़ी, दो बार मुंबई इंडियंस को WPL चैंपियन बनाने वाली स्टार और अपनी लेस्बियन पार्टनर Katherine Brunt से शादी कर सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने वाली नायिका की कहानी हर मायने में खास है.

20 अगस्त 1992 को टोक्यो (जापान) में जन्मी Natalie Ruth Sciver-Brunt की मां Julia Longbottom ब्रिटिश डिप्लोमैट थीं, जबकि पिता Richard Sciver बिज़नेस एक्ज़ीक्यूटिव... इसी वजह से उनका बचपन जापान, पोलैंड और नीदरलैंड जैसे देशों में बीता. नीदरलैंड में रहते हुए ही उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया.

Loughborough University से की Sports और Exercise Science की पढ़ाई

इंग्लैंड लौटने के बाद Nat ने Epsom College, Surrey में पढ़ाई की, जहां उनकी टीममेट Alice Davidson-Richards भी साथ थीं. आगे चलकर उन्होंने Loughborough University से Sports and Exercise Science की पढ़ाई की, जिससे उनके खेल की समझ और गहरी हुई.

WBBL में नैट साइवर-ब्रंट

2013 में इंग्लैंड के लिए किया डेब्यू

2013 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से Nat ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया और दूसरे ही ODI में 28 रन पर 3 विकेट लेकर Player of the Match बनीं. इसके कुछ महीनों बाद, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I में हैट्रिक लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाली पहली इंग्लिश खिलाड़ी (मेल या फीमेल) बनीं.

वर्ल्ड कप और बड़े मंच की खिलाड़ी रहीं Nat Sciver Br

  • 2017 महिला वर्ल्ड कप: दो शतक + फाइनल में 51 रन, इंग्लैंड चैंपियन
  • 2022 वर्ल्ड कप फाइनल: नाबाद 148 रन (हालांकि इंग्लैंड हार गया)
  • लगातार बड़े मैचों में दबाव में प्रदर्शन- Nat की सबसे बड़ी पहचान

फ्रेंचाइज़ क्रिकेट की भी सुपरस्टार हैं Nat

  • WBBL में खेलने वाली शुरुआती विदेशी सितारों में शामिल
  • WBBL में पहला छक्का मारने वाली महिला खिलाड़ी
  • WPL ऑक्शन में सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ियों में से एक
  • Mumbai Indians को 2023 और 2025 में WPL चैंपियन बनाने में अहम रोल

मेंटल हेल्थ और वापसी

2022 में भारत के खिलाफ WT20I सीरीज़ से हटकर Nat ने मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की. यह फैसला क्रिकेट जगत में एक मजबूत संदेश था कि खिलाड़ी भी इंसान होते हैं. इसके बाद उनकी वापसी और भी दमदार रही.

Katherine Brunt संग की शादी

Nat ने मई 2022 में अपनी लंबे समय की लेस्बियन पार्टनर और इंग्लैंड की दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ Katherine Brunt से शादी की. दोनों अब एक बेटे Theo के माता-पिता हैं. यह रिश्ता खेल और समाज, दोनों में प्रेरणा बन गया.

Nat Sciver-Brunt और Katherine Brunt की फोटो

2024 में Heather Knight की जगह बनीं इंग्लैंड की कप्तान

2024 Ashes में इंग्लैंड की करारी हार के बाद Heather Knight से कप्तानी गई और Nat Sciver-Brunt इंग्लैंड की नई लीडर बनीं. Achilles इंजरी के बावजूद 2025 वर्ल्ड कप में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख