Begin typing your search...

Nat Sciver-Brunt ने MI को दिलाया दूसरा WPL खिताब, DC को लगातार तीसरी बार फाइनल में मिली हार

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड दूसरी बार बार WPL का खिताब जीत लिया. इस मैच में नैट सीवर-ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 30 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी चटकाए. वहीं, दिल्ली को लगातार तीसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उसे दो बार मुंबई, जबकि एक बार RCB के हाथों शिकस्त मिली.

Nat Sciver-Brunt ने MI को दिलाया दूसरा WPL खिताब, DC को लगातार तीसरी बार फाइनल में मिली हार
X
( Image Source:  X )

WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिकॉर्ड दूसरी बार WPL का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उसने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 8 रनों से हरा दिया. यह MI का दूसरा WPL खिताब है. उसकी इस जीत में ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 30 रन बनाने के साथ ही 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में DC की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी. मुंबई की तरफ से ब्रंट के अलावा, अमेलिया केर ने 2 और साइक इशाक, हेली मैथ्यूज और शबनिम इस्माइल ने 1-1 विकेट लिया.

मारिजाने कैप ने 26 गेंदों पर बनाए 40 रन

DC की ओर से मारिजाने कैप ने 26 गेंदों पर 5 चौकों पर 2 छक्कों की मदद से 40 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, कप्तान मेग लैनिंग 13, शेफाली वर्मा 4, जेस जोनासेन 13, जेमिमा रोड्रिग्स 30, अनाबेल सदरलैंड 2, सारा ब्राइस 5, मिन्नू मणि 4 और शिखा पांडेय 0 रन बनाकर आउट हुईं.

हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों पर बनाए 66 रन

इससे पहले, मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, ब्रंट ने 30, यास्तिका भाटिया ने 8, हेली मैथ्यूज ने 3, केर ने 3, सजीवन सजना ने 0 और कमालिनी ने 10 रन बनाए. वहीं, अमनजोत कौर 14 और संस्कृति गुप्ता 8 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली की ओर से कैप, जोनासेन और नल्लापुरेड्डी चारणी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि सदरलैंड को 1 विकेट मिला.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख