Begin typing your search...

लैप शॉट या स्लो गेंद बनी परेशानी? सूर्या की खराब फॉर्म पर बड़ा खुलासा, पूर्व गेंदबाज ने कहा- नंबर 4 पर करें बल्लेबाजी

पूर्व तेज गेंदबाज़ वरुण आरोन ने सूर्यकुमार यादव की खराब T20I फॉर्म को शॉट सिलेक्शन और स्लो गेंदों के खिलाफ कमजोरी से जोड़ा है. उन्होंने सूर्या को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कराने की सलाह दी है.

suryakumar yadav photo
X

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव

( Image Source:  ANI )

Suryakumar Yadav poor form batting position debate: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की हालिया खराब बल्लेबाज़ी फॉर्म पर अब सवाल उठने लगे हैं. इस पर पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन ने खुलकर अपनी राय रखी है. उन्होंने सूर्या की लगातार कम स्कोर वाली पारियों को शॉट सिलेक्शन और स्लो पिचों पर गेंद की रफ्तार पढ़ने में दिक्कत से जोड़ा है, साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए उनके बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव का सुझाव भी दिया है.

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 19 T20I पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए, उनका औसत 13.62 और स्ट्राइक रेट 123.16 रहा. इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. हालांकि उनकी इस खराब फॉर्म पर ज़्यादा चर्चा इसलिए नहीं हुई क्योंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार सीरीज़ और टूर्नामेंट जीतती रही, जिसमें एशिया कप भी शामिल है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्या के पास आलोचकों को जवाब देने का मौका

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20I सीरीज़ को सूर्या के लिए अपनी बल्लेबाज़ी पर काम करने और आलोचनाओं का जवाब देने का बड़ा मौका माना जा रहा है. JioHotstar पर बातचीत के दौरान वरुण आरोन ने कहा कि सूर्या जल्दबाज़ी में जोखिम भरे शॉट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह बहुत जल्दी लैप शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद को बहुत जल्दी ऑन-साइड पर खेलने की कोशिश करते हैं. पिछले एक साल में अगर उनके आउट होने के तरीके देखें, तो भारत में स्लो विकेट्स पर उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.”

स्लो गेंदों पर आउट हो रहे सूर्या

आरोन ने यह भी बताया कि गेंदबाज़ सूर्या के खिलाफ पेस-ऑफ डिलीवरी का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “पावरप्ले में आठ बार आउट होने में से चार बार वह स्लो गेंदों पर आउट हुए हैं. यह समस्या उनके करियर में पहले भी रही है.” आरोन ने यह भी माना कि यह दिक्कत IPL में भी दिखी है, भले ही सूर्यकुमार यादव के आंकड़े मुंबई इंडियंस के लिए शानदार रहे हों और पिछले सीज़न में उन्होंने 717 रन बनाए थे.

'सूर्या को नीचे बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा मुफ़ीद हो सकता है'

आरोन का मानना है कि सूर्या को नीचे बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा मुफ़ीद हो सकता है. उन्होंने कहा, "नंबर तीन या चार, यही बहस है. मेरी निजी राय में उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए, जैसा वह मुंबई इंडियंस के लिए करते हैं. जिन गेंदों पर उन्होंने रन बनाए हैं, उनमें एक बात कॉमन है—वह गेंद को वहीं खेलते हैं जहां उसे खेला जाना चाहिए.”

नंबर 4 पर सूर्या के 3 शतक

आंकड़े भी इस दलील को मज़बूत करते हैं. भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्या ने 52 मैचों में 1,657 रन, 37.65 की औसत और 165.53 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं नंबर तीन पर उन्होंने 31 पारियों में 856 रन, 32.92 की औसत और करीब 160 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान खुद इस सलाह को कितनी गंभीरता से लेते हैं, खासकर वर्ल्ड कप से पहले के अहम दौर में.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख