Begin typing your search...

Ind vs NZ 1st T20I LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 आज, कब और कितने बजे शुरू होगा मैच?

India vs New Zealand 1st T20I Match LIVE UPDATES: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज नागपुर में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं मैच का पल-पल का अपडेट्स...

photo of abhishek sharma and suryakumar yadav
X

अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव

( Image Source:  ANI )

India vs New Zealand 1st T20I Match LIVE UPDATES: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम हर हाल में यह सीरीज जीतनी चाहेगी, क्योंकि यह सीरीज अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर काफी अहम है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए State Mirror Hindi के साथ...

Live Updates

  • 21 Jan 2026 5:35 PM

    India vs New Zealand 1st T20I LIVE: नागपुर की पिच से गेंदबाजों को मिल सकती है मदद 

    India vs New Zealand 1st T20I LIVE: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बल्ले और गेंद के बीच एक दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. काली मिट्टी की सतह पारंपरिक रूप से गेंदबाजों को कुछ मदद देती रही है, और यहां बड़े स्कोर आम नहीं रहे हैं. इस मैदान पर खेले गए 13 T20I मैचों में, टोटल ज़्यादातर कंट्रोल में रहे हैं, और भारत का अपना रिकॉर्ड भी बराबरी का है. 2016 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 79 रन पर ऑल आउट होने की यादें अभी भी ताज़ा हैं. दोनों टीमों के लिए, जल्दी से हालात के हिसाब से ढलना अहम होगा.

  • 21 Jan 2026 5:26 PM

    IND Vs NZ 1st T20I LIVE: संजू सैमसन बोले- बिना डर के खेलना मेरे नेचर में है

    संजू सैमसन का BCCI ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष, मानसिक मजबूती और ओपनिंग रोल में वापसी पर खुलकर बात की.  सैमसन ने कहा कि बिना डर के खेलना उनके नेचर में है. उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट निडरता की मांग करता है. सैमसन ने यह  भी कहा कि वे अपने तरीके से फेल या सक्सेस होना चाहते हैं.   

    Read Full Story Here: मेरी रनों की भूख अभी खत्म नहीं हुई है, ओपनिंग रोल में वापसी पर संजू सैमसन ने कहा- मैं अपने तरीके से फेल या सक्सेस होना चाहता हूं

  • 21 Jan 2026 4:31 PM

    India vs New Zealand 1st T20I Match LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच कहां देखें?

    India vs New Zealand 1st T20I Match LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जियो हॉटस्टार पर भी इसे आप लाइव देख सकते हैं.  

  • 21 Jan 2026 3:39 PM

    IND vs NZ 1st T20I Match LIVE: न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

    टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, मैट हेनरी और जैकब डफी.

  • 21 Jan 2026 3:38 PM

    IND vs NZ 1st T20I Match LIVE: भारत की संभावित प्लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

  • 21 Jan 2026 3:37 PM

    IND vs NZ 1st T20I Match LIVE: कब और कहां खेला जाएगा मैच?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज नागपुर में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा.


  • 21 Jan 2026 3:35 PM

    न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

    भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच आज खेला जाएगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा है कि तिलक वर्मा की जगह ईशान किशन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. इससे अभिषेक के साथ संजू सैमसन के ओपनिंग करने का रास्ता साफ हो गया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख