SRH ने CSK को 5 विकेट से हराया, फिफ्टी से चूके ईशान किशन; कामिंडु मेंडिस ने भी खेली शानदार पारी
IPL 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया. ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इससे पहले, चेन्नई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा था. डेवाल्ड ब्रेविस ने चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट चटकाए. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया.

IPL 2025 SRH Vs CSK Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. ईशान किशन ने शानदार 44 रन बनाए. वहीं, चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए.
ईशान किशन ने 34 गेंद पर 44 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, ट्रैविस हेड ने 19, हेनरिक क्लासेन ने 7 और अनिकेत वर्मा ने 19 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा अपना खाता भी नही खोल पाए. कामिंडु मेंडिस 22 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 22 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 13 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
नूर अहमद ने चटकाए 2 विकेट
नूर अहमद ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. यह चेपक स्टेडियम में चेन्नई की इस सीजन चौथी हार है.
एक सीजन में चेपक में CSK की सबसे ज़्यादा हार
- 2008 में चार (7 मैच)
- 2012 में चार (फाइनल सहित 10 मैच)
- 2025 में चार (5 मैच)
154 रन पर सिमटी CSK
इससे पहले, CSK की पूरी टीम 154 रन पर सिमट गई. इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट चटकाए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से 42 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, आयुष म्हात्रे ने भी 19 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. वहीं, शेख रशीद अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वे मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
धोनी ने बनाए महज 6 रन
सैम करन ने 9, रविंद्र जडेजा ने 21, शिवम दुबे ने 12 और महेंद्र सिंह धोनी ने 6 रन बनाए. अंशुल कंबोज 2, नूर अहमद 2 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर आउट हुए.
धोनी का 400वां टी-20 आज
बता दें कि आज धोनी अपना 400वां मैच खेल रहे हैं. उनसे पहले, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ही ४ से ज्यादा मैच खेले हैं.
हर्षल पटेल ने 28 रन देकर चटकाए 4 विकेट
हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, जयदेव उनादकट ने 2-2, जबकि मोहम्मद शमी और कामिंडु मेंडिस ने 1-1 विकेट चटकाया.