Begin typing your search...

SRH के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धोनी रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे भारतीय खिलाड़ी

IPL 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रच देंगे. वे ऐसा कारनाम करेंगे, जो उनसे पहले रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ही कर पाए थे. हैदराबाद और चेन्नई इस समय अंकतालिका में नौवें और 10वें नंबर पर हैं. ऐसे में उनकी कोशिश हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करने की होगी.

SRH के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धोनी रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे भारतीय खिलाड़ी
X
( Image Source:  ANI )

MS Dhoni 400th T20 match: इंडियन प्रीमियर लीग का 43वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अब अपने बाकी बचे सभी मैचों को जीतना जरूरी है. हालांकि, इस मैच का नतीजा कुछ भी हो, मैदान पर उतरते ही CSK के कप्तान एमएस धोनी इतिहास रच देंगे. वे वह कारनामा कर दिखाएंगे, जो उनसे पहले केवल तीन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है.

दरअसल, आज धोनी का 400वां टी-20 मैच है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने वाले धोनी चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इस लिस्ट में उनसे पहले रोहित शर्मा (456), दिनेश कार्तिक (412) और विराट कोहली (407) शामिल हैं.

टी-20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

  1. रोहित शर्मा- 455
  2. दिनेश कार्तिक- 412
  3. विराट कोहली- 407
  4. एमएस धोनी- 399
  5. रविंद्र जडेजा- 340
  6. सुरेश रैना- 336
  7. शिखर धवन- 334
  8. आर अश्विन- 331

धोनी के T20 करियर की प्रमुख उपलब्धियां

  • कुल मैच: 399
  • कुल रन: 7,566
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 84*
  • औसत: 38.02
  • शतक: 0
  • कैच: 227
  • स्टंपिंग: 91

IPL में धोनी

  • कुल मैच: 272
  • कुल पारी: 237
  • कुल रन: 5,377
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 84*
  • औसत: 38.96
  • शतक: 0
  • अर्धशतक: 24
  • स्ट्राइक रेट: 137.88

आज के मैच का महत्व

आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि CSK और SRH दोनों ही अंक तालिका में नीचे हैं. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी है. धोनी के 400वें मैच के अवसर पर CSK जीत की उम्मीद कर रही है, जबकि SRH भी अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए जीतना चाहेगी. हैदराबाद 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ नौवें नंबर पर है, जबकि चेन्नई इतने ही मैचों में 2 जीत के साथ अंतिम पायदान पर है.

धोनी का T20 में योगदान

धोनी ने 2007 में भारत को पहला T20 विश्व कप जिताया और CSK को 5 बार IPL चैंपियन बनाया. उनकी कप्तानी, विकेटकीपिंग और फिनिशिंग क्षमताओं ने उन्हें T20 क्रिकेट का एक महान खिलाड़ी बना दिया है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख