Begin typing your search...

IPL 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं? CSK के कप्तान ने ऐसा क्या बोल दिया, जो लगने लगी रिटायरमेंट की अटकलें

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने भविष्य को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉस के दौरान जब धोनी से पूछा गया कि वह अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच खेलूंगा भी या नहीं (हंसते हुए)."

IPL 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं? CSK के कप्तान ने ऐसा क्या बोल दिया, जो लगने लगी रिटायरमेंट की अटकलें
X
( Image Source:  X )

Mahendra Singh Dhoni retirement news: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने भविष्य को लेकर प्रशंसकों को उलझन में डाल दिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अगले सीजन में खेलेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मुझे नहीं पता कि मैं अगले मैच के लिए आ रहा हूं या नहीं (हंसते हुए)".

धोनी के इस मजाकिया जवाब ने उनके प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. उन्होंने टीम की मौजूदा स्थिति पर भी बात की, यह स्वीकार करते हुए कि घरेलू मैदान पर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.

"हमने इस सीजन में कई बदलाव किए हैं''

धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद प्रेजेंटर और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन से बातचीत के दौरान कहा, "हमने इस सीजन में कई बदलाव किए हैं, जो आमतौर पर हमारी टीम में नहीं होते." उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होती दिख रही है. हालांकि, धोनी ने अपने भविष्य के बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच कयासों का दौर जारी है.

बता दें कि चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हैं. इस वजह से वे आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. उनके उंगली में फ्रैक्चर हो गया है.

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पाथिराना.

इम्पैक्ट- अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी,, रामकृष्ण घोष और जेमी ओवरटन.

पंजाब की प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, जोश इंगलिश, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, मार्को यान्सन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, यजुवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट- प्रभसिमरन सिंह, मुशीर खैान, विजय कुमार विशख, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख