Begin typing your search...

IND vs SA: कप्तान शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI का बड़ा अपडेट, जानें कितनी गंभीर है चोट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की टेंशन उस वक्त बढ़ गई जब कप्तान शुभमन गिल को इंजरी के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा.

IND vs SA: कप्तान शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI का बड़ा अपडेट, जानें कितनी गंभीर है चोट
X
( Image Source:  X/BCCI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 15 Nov 2025 3:02 PM IST

IND vs SA 1st Test, Shubman Gill Injured: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा था, जहां भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी को पहले ही दिन 159 रनों पर समेट दिया था. वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं रही, आधी टीम इंडिया लंच से पहले ही पवेलियन वापस लौट गई थी. वहीं इंजरी के चलते टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

शुभमन गिल की इंजरी ने अब टीम इंडिया की टेंशन को थोड़ा बढ़ा दिया है. 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय कप्तान बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर आए थे, इस दौरान गिल अच्छी लय में भी दिखाई दे रहे थे, लेकिन एक शॉट लगाते वक्त उनकी गर्दन में तेज दर्द उठा. जिसके बाद शुभमन आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा.


कितनी गंभीर है कप्तान शुभमन गिल की चोट?

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को ये इंजरी 35वें ओवर के दौरान हुई, जब वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद वे बल्लेबाजी करने आए थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से ये ओवर साइमन हार्मर डाल रहे थे. उनकी पहली 2 गेंदों को गिल ने अच्छे से डिफेंड कर लिया था, लेकिन तीसरी गेंद पर जैसे ही गिल ने रिवर्स शॉट लगाकर चौका बटौरा तो उनकी गर्दन में तेज दर्द हो गया. इसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा, लेकिन दर्द इतना तेज था कि गिल आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए और उनको रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.


हालांकि गिल की इंजरी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कहा गया कि "शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। आज उनके खेलने पर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा." वहीं फैंस की नजरें इस बार पर बनी हुई हैं कि क्या कप्तान शुभमन गिल आगे बल्लेबाजी करने आएंगे? शुभमन गिल 4 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे.

फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर?

पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन 18 रन के स्कोर पर ही टीम इंडिया को जायसवाल के रूप में पहला बड़ा झटका लग गया था, पहली पारी में यशस्वी महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद टीम इंडिया को 75 रन पर दूसरा, 109 रन पर तीसरा, 132 रन पर चौथा और 153 रन पर पांचवां झटका लग गया था.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख