जितेश शर्मा ने खेली शानदारी पारी, नहीं काम आया ऋषभ पंत का शतक, RCB को मिली जीत
Lucknow Super Giants (LSG) vs Royal Challengers Bengaluru (RCB) Live Score, IPL 2025: यह मैच एक जबरदस्त रोमांच से भरा रहा, जिसमें RCB के धाकड़ बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी से टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई और RCB को पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचाया. जितेश शर्मा ने केवल 33 गेंदों में 85 रन बनाए, जिससे RCB ने IPL इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज़ को अंजाम दिया.

Lucknow Super Giants (LSG) vs Royal Challengers Bengaluru (RCB) Live Score, IPL 2025: IPL के आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत ने जाते-जाते धमाका कर दिया. लंबे समय तक अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में रहे पंत ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा लेकिन जीत नहीं दिला पाएं. आरसीबी ने बड़े ही आराम में 228 रनों का टारगेट चेस कर लिया है.
लखनऊ के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी की, जिसमें चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली. पंत की पारी की बदौलत Bengaluru ने 20 ओवर में 227 रन बना डाले और लखनऊ के सामने 228 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया. यह पंत का इस सीजन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा.
जितेश शर्मा का शानदार प्रदर्शन
यह मैच एक जबरदस्त रोमांच से भरा रहा, जिसमें RCB के धाकड़ बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी से टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई और RCB को पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचाया. जितेश शर्मा ने केवल 33 गेंदों में 85 रन बनाए, जिससे RCB ने IPL इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज़ को अंजाम दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम के लिए 227/3 का मजबूत स्कोर बनाया. पंत ने 61 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा जबकि मिशेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन की उपयोगी पारी खेली. पंत ने अपने इस शतक को मात्र 54 गेंदों में पूरा किया. यह उनका दूसरा IPL शतक था, पहला उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाया था.
जवाब में RCB ने जबरदस्त शुरुआत की और सल्ट व विराट कोहली ने 4 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया. लेकिन विल ओ'रूर्क की घातक गेंदबाजी ने RCB के आक्रमण को धीमा कर दिया. कोहली ने शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन जल्दी आउट हो गए.
इसके बाद जितेश शर्मा ने मैदान पर अपना जलवा दिखाया. उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर कई मुश्किलों को पार किया, जिसमें फील्डिंग में चूके गए मौके, नो-बॉल और मांकड़िंग की कोशिशें भी शामिल थी. जितेश ने अपने 85 रन धमाकेदार अंदाज में पूरे किए और मैच को छक्के से समाप्त किया.