Begin typing your search...

ACC Mens U19 Asia Cup 2025: 17 चौके, 9 छक्के लगाने वाले 17 साल के अभिज्ञान कुंडू कौन? 167 के स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने 121 गेंदों पर दोहरा शतक ठोक डाला. उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 408 रन बनाए.

ACC Mens U19 Asia Cup 2025: 17 चौके, 9 छक्के लगाने वाले 17 साल के अभिज्ञान कुंडू कौन? 167 के स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक
X
( Image Source:  X/ @CricCrazyJohns )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 16 Dec 2025 2:53 PM IST

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने एशिया कप में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. 17 साल के इस युवा खिलाड़ी ने मलेशिया के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. इस टूर्नामेंट में यह किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर है और कुंडू ने अपने करियर में पहली बार डबल सेंचुरी का जादू बिखेरा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

महज 121 गेंदों में दोहरा शतक लगाने वाले कुंडू ने इस दौरान 26 छक्के-चौके लगाकर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने 50 ओवर में 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

पांचवें नंबर पर खेली धमाकेदार पारी

अभिज्ञान कुंडू की पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया. वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद कुंडू क्रीज पर आए और आते ही जोरदार शॉट्स खेलना शुरू कर दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 44 गेंदों में अर्धशतक लगाया और अगले 36 गेंदों में शतक पूरा किया.

छक्कों-चौकों की बरसात, 121 गेंदों में डबल सेंचुरी

उन्होंने छक्कों-चौकों की लगातार बारिश करते हुए 121 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 16 चौके लगाए। उनका यह प्रदर्शन न केवल टीम के लिए बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिहाज से भी ऐतिहासिक है.

इतिहास रचते हुए बने पहले भारतीय अंडर-19 बल्लेबाज

अभिज्ञान कुंडू अंडर-19 वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 125 गेंदों में 209 रन बनाकर नाबाद रहते हुए बांग्लादेश के सौम्य सरकार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. सौम्य सरकार ने 2012 में 209 रन बनाए थे, लेकिन कुंडू ने नाबाद रहकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया ने बनाए 408 रन

कुंडू की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 408 रन बनाए. उनकी इस धमाकेदार पारी ने टीम को मजबूती दी और विपक्षी टीम के लिए चुनौती और भी कठिन कर दी. युवा बल्लेबाज का यह प्रदर्शन आने वाले समय में उनकी क्रिकेट की बड़ी सफलता की कहानी की शुरुआत भी साबित हो सकता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख