Begin typing your search...

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलवा! U-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

14 साल भारतीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ 171 रन की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद वैभव 2025 में Google पर भारत के सबसे ज्यादा सर्च किए गए व्यक्ति बन गए. रिकॉर्ड्स और सादगी भरे जवाबों के साथ वैभव ने खुद को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा नाम साबित किया.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलवा! U-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
X
( Image Source:  BCCI )

Vaibhav Sooryavanshi beats Virat Kohli in Google search: भारत के 14 साल के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. U-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी के बाद वह न सिर्फ सुर्खियों में आए, बल्कि 2025 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय शख्सियत भी बन गए हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए ग्रुप-A मैच में सूर्यवंशी ने महज 95 गेंदों पर 171 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के लगाए, जो एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड है.

यूथ वनडे में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

बिहार के समस्तीपुर से आने वाले सूर्यवंशी की यह पारी यूथ वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इस सूची में वह सिर्फ अंबाती रायडू के नाबाद 177 रन (इंग्लैंड के खिलाफ, 2002) से पीछे हैं. इतना ही नहीं, यह पारी उन्हें पुरुष U-19 वनडे इतिहास के टॉप 10 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की सूची में भी नौवें स्थान पर ले आई है.

Virat Kohli को पीछे छोड़ा, दुनिया में छठा स्थान

मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान ब्रॉडकास्टर ने वैभव की लोकप्रियता को लेकर बड़ा खुलासा किया. ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी ने Google सर्च ट्रेंड्स में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है, जबकि दुनिया भर में वह छठे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं.

ब्रॉडकास्टर ने वैभव से कहा, “आप शायद इस बात से वाकिफ न हों, लेकिन Google के अनुसार आप पिछले एक साल में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए व्यक्ति हैं. इस जबरदस्त हाइप के बीच आप खुद को कैसे ज़मीन से जुड़ा रखते हैं?”

हाइप से दूर, खेल पर फोकस

अचानक मिली इस जबरदस्त लोकप्रियता पर वैभव ने बेहद सादगी भरा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैं इन चीज़ों पर ध्यान नहीं देता. मेरा फोकस सिर्फ अपने खेल पर रहता है. हां, कभी-कभी सुनने में आता है और अच्छा लगता है, लेकिन फिर आगे बढ़ जाता हूं.”

भविष्य का सुपरस्टार?

U-19 एशिया कप के पहले ही मैच में इस तरह की पारी खेलकर वैभव सूर्यवंशी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि भारतीय क्रिकेट को एक और असाधारण टैलेंट मिल चुका है. उम्र भले ही 14 साल हो, लेकिन बल्ले से निकलती धमक ने दुनिया भर का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख