Begin typing your search...

कोहली को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, 2 बैक-टू-बैक शतक; गंभीर भी अब WC 2027 खेलने से नहीं रोक पाएंगे!

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे सीरीज में कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. सीरीज में खेले गए दोनों मैचों में कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिले हैं. जिसके बाज विराट ने साबित कर दिया कि उनके लिए उम्र महज एक नंबर है और वे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों में जुटे हैं.

कोहली को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, 2 बैक-टू-बैक शतक; गंभीर भी अब WC 2027 खेलने से नहीं रोक पाएंगे!
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 4 Dec 2025 12:03 PM

India vs South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक टीम इंडिया और दूसरा साउथ अफ्रीका ने जीता है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं. अभी तक सीरीज के दोनों मैच में कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिले हैं. कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, वे अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं. ऐसे में काफी सवाल उठ रहे थे कि क्या कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेल पाएंगे?

क्रिकेट एक्सपर्ट की अलग-अलग राय

इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट की भी राय अलग-अलग है. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कोहली के लिए महज एक फॉर्मेट खेलकर वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना उतना आसान नहीं है, ऐसे में उनको घरेलू क्रिकेट में भी लगातार खेलकर खुद तैयार रखना चाहिए. वहीं कुछ का मानना है कि कोहली की फिटनेस और फॉर्म कमाल की है उनको पता है कि कब क्या और कैसे करना है, उनके पास इतना अनुभव है कि बिना किसी सवाल के उनको वर्ल्ड कप 2027 में खेलना चाहिए. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच और सेलेक्टर्स की राय इस पर अलग हो सकती है.

क्या गौतम गंभीर से खफा है विराट कोहली?

विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उनके इस चौंकाने वाले फैसले पर वर्ल्ड क्रिकेट में काफी सवाल भी उठे थे. फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के लिए इस बात बार यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. कोहली के संन्यास के बाद गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए. कुछ फैंस का मानना है कि गौतम गंभीर चाहते है कि अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया जाए, जिसके चलते विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को दरकिनार कर दिया गया. कुछ फैंस का मानना है कि गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की राजनीति के चलते विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

हालांकि इसको लेकर आजतक कोहली ने कुछ नहीं बोला. वहीं साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कोहली ने गंभीर को इग्नोर किया था. इसके बाद विराट पहली जीत के जश्न में शामिल नहीं हुए थे और जब केएल राहुल जीत के जश्न को लेकर केक काट रहे थे तो कोहली वहां रुके नहीं, दूसरी तरफ वहां गौतम गंभीर भी मौजूद थे. ये सब चीजें अब संकेत दे रही है कि विराट कहीं न कहीं गौतम गंभीर से थोड़े खफा है.

कोहली के वनडे आंकड़े

विराट कोहली के वनडे आंकड़े बेहद कमाल के हैं. अभी तक टीम इंडिया के लिए कोहली 307 वनडे मैच खेल चुके हैं, इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14,492 रन बनाए हैं. जिसमें 75 अर्धशतक तो 53 शतक शामिल हैं. वनडे में कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके ये आंकड़े और मौजूदा फॉर्म को देखकर हर कोई चाहता है कि कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी खेले.

क्रिकेट न्‍यूजविराट कोहली
अगला लेख