Begin typing your search...

मॉक ऑक्शन में कैमरून ग्रीन ने तोड़े आईपीएल के सारे रिकॉर्ड, 30.5 करोड़ रुपये की लगी बोली; जानें क्या है पूरा माजरा

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. लेकिन उससे पहले स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित मॉक ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगती हुई दिखाई दी. जो है केकेआर की तरफ से लगी.

मॉक ऑक्शन में कैमरून ग्रीन ने तोड़े आईपीएल के सारे रिकॉर्ड, 30.5 करोड़ रुपये की लगी बोली; जानें क्या है पूरा माजरा
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 15 Dec 2025 3:25 PM

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले ही क्रिकेट जगत में इसका रोमांच चरम पर है. इस बार की सबसे बड़ी चर्चा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर हो रही है. माना जा रहा है कि 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में उनका नाम सबसे पहले पुकारा जाएगा और टीमों के बीच उनकी खरीदने होड दिखने वाली है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि ऑक्शन की आधिकारिक शुरुआत 16 दिसंबर दोपहर तीन बजे होगी, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित मॉक ऑक्शन में ही कैमरन ग्रीन की चर्चा ने सभी का ध्यान खींच लिया. केकेआर ने मॉक ऑक्शन में ही उन्हें 30.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया.

ऑक्शन का वक्त और बेस प्राइज

कैमरन ग्रीन इस बार 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज* पर नीलामी में उतर रहे हैं. उन्होंने अपना नाम बल्लेबाजों की लिस्ट में दिया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि नीलामी के पहले कुछ मिनटों में ही उनके लिए भारी बोली लग सकती है. नीलामी के दौरान सभी टीमें बड़ी रकम लेकर बैठेंगी और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि केकेआर और सीएसके के बीच कैमरन ग्रीन को लेकर कड़ी भिड़ंत हो सकती है.

कैमरन ग्रीन की टीम में महत्व

कैमरन ग्रीन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो अपनी दमदार बल्लेबाजी और मैच विजयी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनका होना किसी भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. इस कारण, आईपीएल की 10 टीमों में से अधिकतर टीमों की नजरें उनके ऊपर टिक चुकी हैं.

कैमरून ग्रीन का आईपीएल करियर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अभी तक आईपीएल में 29 मैच खेले हैं. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 707 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए हैं. ग्रीन आईपीएल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख