IPL 2026 Auction: किस टीम के पास है सबसे ज्यादा पैसा? जानें कब और कहां देख पाएंगे नीलामी का लाइव एक्शन
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन आज अबू धाबी में होने जा रहा है. इस बार ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है. लियाम लिविंगस्टोन, कैमरून ग्रीन और डेविड मिलर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों पर भी बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है. केकेआर सबसे ज्यादा पैसे लेकर नीलामी में उतरने वाली है.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा रोमांच लेकर आ रहा है. अबु धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाली इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजियां हिस्सा लेंगी और कुल 369 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते इस बार का मिनी ऑक्शन बेहद दिलचस्प माना जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पिछले ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की भारी रकम हासिल करने वाले वेंकटेश अय्यर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में रहेंगे. उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, कैमरून ग्रीन और डेविड मिलर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों पर भी बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है, जिससे टीमों के रणनीतिक दांव देखने लायक होंगे.
स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कई नामी खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी के लिए उपलब्ध कराया है. वेंकटेश अय्यर इस बार भी टॉप टारगेट माने जा रहे हैं, जबकि आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और अनुभवी फिनिशर डेविड मिलर पर फ्रेंचाइजियां खुलकर बोली लगा सकती हैं.
कब और कहां देखें IPL 2026 Mini Auction
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, डिजिटल दर्शक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे. भारतीय समयानुसार ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी.
किस टीम के पास कितना पैसा?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)-64.3
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)-43.4
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)-25.5
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)-22.95
दिल्ली कैपिटल्स (DC)-21.8
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)-16.4
राजस्थान रॉयल्स (RR)-16.05
गुजरात टाइटंस (GT)-12.9
पंजाब किंग्स (PBKS)-11.5
मुंबई इंडियंस (MI)-2.75





