कहीं बच्चे का 40 मिनट वाला वीडियो 19 मिनट 34 सेकेंड का पार्ट-2 तो नहीं? जानें Viral दावे का सच
19 मिनट 34 सेकेंड को यूजर्स भूल ही नहीं पाए थे कि एक बच्चे का 40 मिनट का वीडियो वायरल होने लगा. जिसको सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स 19 मिनट वीडियो का दूसरा पार्ट बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो की छोटी-छोटी क्लिप आए दिन देखने को मिल रही है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहा है. कुछ वीडियो किसी की निजी जिंदगी के भी होते है जो गलती से या जानबूझकर सोशल मीडिया पर किसी को बदनाम करने के लिए शेयर कर दिए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो लगभग 1 महीने से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको 19 मिनट 34 सेकेंड के नाम से सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि वीडियो रियल था या नहीं इसकी पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर हर कोई इस वीडियो की चर्चा कर रहा था. इस बीच 19 मिनट 34 सेकेंड को यूजर्स भूल ही नहीं पाए थे कि एक बच्चे का 40 मिनट का वीडियो वायरल होने लगा.
जिसमें एक बेहद कम उम्र के बच्चे को उससे दोगुनी उम्र की लड़की के साथ गंदी हरकत करते हुए दिखाया गया. हर कोई इस वीडियो का लिंक मांगने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट करने लगा. इस वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स अलग-अलग अकाउंट से शेयर किए जाने लगे. जहां कुछ यूजर्स इसको रियल मानने लगे तो कुछ ने इसको AI से बनाया गया वीडियो बताया.
19 मिनट 34 सेकेंड का पार्ट-2 का दावा
अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस बात का दावा कर रहे हैं कि ये बच्चे का 40 मिनट वाला वीडियो 19 मिनट 34 सेकेंड का पार्ट-2 हैं. दरअसल जब कुछ यूजर्स एक्स पर जाकर 19 मिनट वीडियो सर्च कर रहे हैं तो ये 40 मिनट वाले वीडियो की ज्यादातर पोस्ट सामने निकलकर आ रही है, जिसके चलते यूजर्स इसको पार्ट-2 बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि '19 मिनट का वीडियो ट्रेंड चलने लगा है. हर कोई 19 मिनट का वीडियो बनाने में लगा है.'
अब सोशल मीडिया पर आए दिन 19 मिनट वीडियो से जोड़कर कुछ भी शेयर करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है. दूसरी कुछ यूजर्स भी यहीं सब देखने और उसको शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव बैठे रहते हैं. इस तरह के वीडियो की छोटी-छोटी क्लिप रोजाना सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है, जिनमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं होती. वहीं ऐसी वीडियो और पोस्ट की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.





