Begin typing your search...

19 मिनट 34 सेकेंड वीडियो से लेकर Sofik SK तक नवंबर 2025 में 4 MMS स्कैंडल्स पर मचा बवाल, AI डीपफेक ने बढ़ाई टेंशन

नवंबर 2025 में सोशल मीडिया पर 4 MMS स्कैंडल्स की खूब चर्चा देखने को मिली. जिसमें पश्चिम बंगाल के इन्फ्लुएंसर Sofik SK से लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी और 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो शामिल रहा. जांच के दौरान पाया गया कि हर वीडियो को AI से बनाकर वायरल किया गया था.

19 मिनट 34 सेकेंड वीडियो से लेकर Sofik SK तक नवंबर 2025 में 4 MMS स्कैंडल्स पर मचा बवाल, AI डीपफेक ने बढ़ाई टेंशन
X
( Image Source:  X/@GK010200 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 3 Dec 2025 3:51 PM

नवंबर 2025 में लगातार सामने आए चार बड़े वायरल MMS स्कैंडल्स ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और इस बात ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि AI डीपफेक और डिजिटल मैनिप्युलेशन किस हद तक खतरनाक मोड़ ले चुके हैं. चंद सेकेंड में किसी की जिंदगी को ये खराब कर सकता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सेलिब्रिटीज से लेकर यूथ क्रिएटर्स तक, हर कोई साइबर गैंग्स और फेक कंटेंट का निशाना बनता जा रहा है. इस महीने जिन चार चेहरों को लेकर सबसे ज्यादा भ्रम, विवाद और चर्चा हुई, उनमें भोजपुरी अभिनेत्री काजल कुमारी, पश्चिम बंगाल के डिजिटल क्रिएटर Sofik SK, असम की इन्फ्लुएंसर धुनु जुनी, और मेघालय की इंस्टाग्राम क्रिएटर स्वीट जन्नत शामिल हैं.

1. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी

नवंबर की शुरुआत में भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बड़ा झटका लगा, जब सिर्फ 15 साल की अभिनेत्री काजल कुमारी के नाम पर एक कथित वीडियो वायरल हुआ. कुछ ही घंटों में यह देशभर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. लेकिन जांच में सामने आया सच चौंका देने वाला था. जिसमें वीडियो को पूरी तरह AI Deepfake बताया गया था. इसके अलावा फेस-मैपिंग तकनीक से किसी अन्य व्यक्ति पर काजल का चेहरा चिपकाया गया था. काजल ने इसे अपनी डिजिटल छवि पर हमला बताते हुए साइबर सेल में शिकायत दर्ज की.

2. Sofik SK का वीडियो

पश्चिम बंगाल के कंटेंट क्रिएटर Sofik SK का नाम तब सुर्खियों में आया जब उनके नाम पर 16 मिनट का एक निजी वीडियो वायरल हो गया. Sofik SK के अनुसार यह फुटेज बहुत पुराना है. इसे एक करीबी व्यक्ति ने बदले की नीयत से लीक किया. हालांकि बाद में उनकी गर्लफ्रेंड के साथ एक और क्लिप वायरल हुई, लेकिन उसकी जांच में वह स्टेज्ड और एडिटेड कंटेंट निकली.

3. धुनु जुनी का वीडियो

असम की उभरती सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धुनु जुनी तब चर्चा में आईं जब उनके नाम पर एक निजी वीडियो वायरल किया गया. फॉरेंसिक जांच में सामने आया वीडियो AI Body-Swap Technology से बनाया गया था. लाइटिंग, बैकग्राउंड और फेस मूवमेंट्स में कई तकनीकी गड़बड़ियां थीं और क्लिप में साफ AI distortion दिखाई देता था. भावुक होकर धुनु जुनी ने कहा "AI ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी."

4. स्वीट जन्नत का वीडियो

मेघालय की महेंद्रगंज निवासी स्वीट जन्नत का नाम तब चर्चा में आया जब 19 मिनट 34 सेकंड का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया. इसमें दावा किया गया कि वीडियो उसी का है. लेकिन जांच में सामने आया फुटेज एक AI-जनरेटेड Deepfake था. गलत पहचान के कारण स्वीट जन्नत को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. उन्होंने एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी किया, जो कुछ ही समय में 16 मिलियन+ व्यूज पार कर गया.

इन चारों मामलों ने एक बार फिर यह चेतावनी दे दी है कि AI डीपफेक मिनटों में झूठा कंटेंट तैयार कर सकता है. मशहूर हस्तियां ही नहीं, बल्कि हर सामान्य व्यक्ति साइबर अपराधियों का निशाना बन सकता है. डिजिटल शिक्षा, साइबर कानून और AI रेगुलेशन अब बेहद जरूरी हो चुके हैं.

Viral Videoवायरल
अगला लेख