Begin typing your search...

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए CSK-KKR में हुई जंग! 25.20 करोड़ रुपये में बने इस टीम का हिस्सा

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को यूएई के अबू धाबी में आयोजित किया गया. कैमरून ग्रीन का नाम जब ऑक्शन में आया, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रोमांचक बोली जंग देखने को मिली. आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया.

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए CSK-KKR में हुई जंग! 25.20 करोड़ रुपये में बने इस टीम का हिस्सा
X
( Image Source:  X/ @mohar28 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 16 Dec 2025 4:15 PM IST

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को यूएई के अबू धाबी में आयोजित किया गया. इस ऑक्शन में कुल 359 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 227 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि, 10 टीमों के लिए केवल 77 स्लॉट खाली है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ऑक्शन में खिलाड़ियों की किस्मत चमकते देखना फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था. हर टीम ने अपनी रणनीति और बजट के अनुसार खिलाड़ियों पर बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की नीलामी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

कैमरून ग्रीन पर लगी सबसे बड़ी बोली

कैमरून ग्रीन का नाम जब ऑक्शन में आया, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रोमांचक बोली जंग देखने को मिली. आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया. इस फैसले ने टीम की रणनीति को मजबूत करते हुए फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी. ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

कैमरून ग्रीन का टी20 करियर

कैमरून ग्रीन का टी20 करियर अभी तक काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने टी20 करियर में अभी तक 63 मैच खेले हैं. जिसमें बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने 1334 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. अब आईपीएल 2026 में ग्रीन केकेआर के लिए धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले ग्रीन को आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए देखा गया था.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख