IPL 2026 Auction: 25.20 करोड़ में बिकने के बाद भी कैमरून ग्रीन को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़ रुपये, जानें इसके पीछे की वजह
आईपीएल 2026 ऑक्शन में केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी पर भारी भरकम बोली लगाते हुए 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए. भले ही ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगी हो, लेकिन उनको मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़ ही. बीसीसीआई के नए नियम की वजह से उनके पैसे कटने वाले हैं.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर खूब पैसे बरसे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच उनकी खरीद के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिरकार बाजी केकेआर के हाथ लगी और उन्होंने ग्रीन को 25 करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि, इस सीजन के लिए ग्रीन की वास्तविक सैलरी 18 करोड़ रुपये ही होगी. ऑक्शन में लगी बोली और खिलाड़ियों की सैलरी अलग-अलग होती है. बोली की रकम को टीम के कुल सालाना खिलाड़ी वेतन से काटा जाएगा, जबकि तय सैलरी के हिसाब से खिलाड़ी को भुगतान किया जाएगा.
मैक्सिमम फीस नियम का असर
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कुछ नए नियम लागू किए थे, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम सैलरी का नियम शामिल था. इसके तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से अधिक सैलरी नहीं दी जा सकती. यह नियम फ्रेंचाइजियों की चिंता को ध्यान में रखकर बनाया गया था, क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी सिर्फ ज्यादा पैसे कमाने के लिए ऑक्शन में भाग लेते थे.
विदेशी खिलाड़ी को नहीं मिलेंगे 18 करोड़ रुपये से ज्यादा
मैक्सिमम फीस नियम के अनुसार अगर किसी विदेशी खिलाड़ी पर 18 करोड़ रुपये से अधिक बोली लगती है, तो अतिरिक्त राशि का उपयोग बीसीसीआई खिलाड़ियों की भलाई और विकास के लिए करेगी. मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम फीस 18 करोड़ रुपये तय की गई है, जबकि मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी की कीमत से अधिक नहीं होगी.
कैमरून ग्रीन की केकेआर में भूमिका
केकेआर ने कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल कर अपनी ऑलराउंडर ताकत को और मजबूत किया है. इस सीजन में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में टीम के प्रदर्शन को नया आयाम देने की उम्मीद है. फैंस अब ग्रीन के धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उत्साहित हैं.





