Begin typing your search...

दूल्हा निकला CSK-Dhoni का बड़ा फैन, मंडप में दुल्हन से एक खास कॉन्ट्रैक्ट पर करा लिए साइन; सोशल पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर ध्रुव मजेठिया नाम के एक CSK फैन की शादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शादी के दौरान मंडप में ध्रुव ने अपनी पत्नी से एक खास क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराए. जिसमें उसने अपनी पत्नी से सीएसके के सभी मैच देखने की परमिशन मांगी.

दूल्हा निकला CSK-Dhoni का बड़ा फैन, मंडप में दुल्हन से एक खास कॉन्ट्रैक्ट पर करा लिए साइन; सोशल पर छाया वीडियो
X
( Image Source:  X/@Manchh_Official @Gulzar__sahab )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 11 Dec 2025 2:00 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और एमएस धोनी के खास फैन ध्रुव मजेठिया ने अपनी शादी को एक ऐसा यादगार आयोजन बना दिया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उन्होंने अपनी दुल्हन आशिमा कक्कड़ को मंडप पर ही एक मजेदार कॉन्ट्रैक्ट सौंप दिया, जिसमें लिखा था कि उन्हें भविष्य में हमेशा CSK और एमएस धोनी के मैच बिना रुकावट देखने की अनुमति मिलेगी. शादी में किया गया यह मजाकिया सरप्राइज अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इंस्टाग्राम पर 65,000 से अधिक फॉलोअर्स वाले ध्रुव मजेठिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. क्रिकेट-थीम वाली इस एक्टिविटी ने न सिर्फ मेहमानों को चौंकाया, बल्कि CSK और धोनी के फैंस को भी खूब हंसी और खुशियां दीं.

दूल्हे ने मंडप में सौंपा क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट

शादी के दौरान ध्रुव ने अपनी दुल्हन को एक क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट मजाकिया अंदाज में सौंपा, जिसे आशिमा ने सबके सामने पढ़कर सुनाया. इस गैर-कानूनी समझौते में लिखा था “मैं, ध्रुव मजेठिया, अधोहस्ताक्षरी दूल्हा, यह घोषणा करता/करती हूं कि यदि आशिमा एमएस धोनी, CSK और RCB के सभी भावी मैचों में बिना किसी बाध्य के उपस्थिति की अनुमति देती है, तो मैं स्वेच्छा से, खुशी-खुशी और बिना किसी और बातचीत के, उनके साथ सात फेरे लूंगा/लूंगी.” ये सुनते ही वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा.

वायरल वीडियो पर फैंस कर रहे जमकर कमेंट

ध्रुव ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसे अब तक 30,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा “सात फेरों से पहले ही कॉन्ट्रैक्ट हो गया. वो मुझे जिंदगी भर के लिए पा लेगी और मुझे थाला और CSK के मैच जिंदगी भर के लिए मिल जाएंगे. बढ़िया सौदा है ना?”

इस पोस्ट ने क्रिकेट फैंस के बीच धूम मचा दी है. CSK के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी मजेदार अंदाज में इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा “भाई को अपनी प्राथमिकताएं पता हैं! सुपरफैन की पहचान!”

दुल्हन का मजेदार जवाब भी हुआ वायरल

दस्तावेज पढ़कर सुनाने के बाद दुल्हन आशिमा ने मुस्कुराते हुए कहा “खैर... वैसे तो मेरे पास तुम्हारे ऊपर पूरे कानूनी अधिकार हैं!!!” इस मजाकिया जवाब पर मेहमानों ने ठहाके लगाए और फैंस ने भी इसे कपल गोल्स बताया.

वायरलक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख