Begin typing your search...

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी: कितने खेले-कितने में बिके, कैसा रहा प्रदर्शन और क्यों मचा बवाल? जानें सब कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक केवल कुछ ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनमें शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान सबसे प्रमुख रहे। जहां शाकिब ने ऑलराउंड प्रदर्शन से पहचान बनाई, वहीं अधिकतर खिलाड़ी बेंच तक सीमित रहे. IPL 2026 में मुस्ताफिजुर की महंगी खरीद के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर बड़ा राजनीतिक-धार्मिक विवाद खड़ा हो गया है. इससे IPL में विदेशी खिलाड़ियों, राष्ट्रवाद और खेल की सीमा को लेकर नई बहस शुरू हो गई है.

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी: कितने खेले-कितने में बिके, कैसा रहा प्रदर्शन और क्यों मचा बवाल? जानें सब कुछ
X
( Image Source:  ANI )

Mustafizur Rahman KKR Controversy: बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर इस समय काफी बवाल मचा हुआ है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने IPL 2026 के लिए रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है. टीम के मालिक शाहरुख खान धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गए हैं. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उन्हें गद्दार तक बता दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

आइए आपको बताते हैं कि IPL में अब तक कितने बांग्लादेशी खिलाड़ी खेले हैं, उन्हें कितने में खरीदा गया और उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा. इसके साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि उन्हें लेकर क्या बवाल हुआ...

2008 में हुई IPL की शुरुआत

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. इसकी शुरुआत 2008 में हुई. तब से लेकर अब तक (जनवरी 2026 तक) बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी सीमित, लेकिन उल्लेखनीय रही है. बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने मुख्य रूप से ऑलराउंडर और पेसर के रूप में योगदान दिया है, लेकिन उनकी संख्या अन्य देशों की तुलना में कम ही रही. डेटा आईपीएल हिस्ट्री (2008-2025) और हालिया 2026 ऑक्शन पर आधारित है.

1. कितने बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं?

आईपीएल हिस्ट्री में अब तक कुल 8-10 बांग्लादेशी खिलाड़ी रजिस्टर्ड हुए हैं, लेकिन सभी ने मैच नहीं खेले. मुख्य खिलाड़ी जो आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं या टीमों में शामिल रहे हैं, उनमें हैं;

  • शाकिब अल हसन: सबसे प्रमुख, कई टीमों (KKR, SRH) के लिए खेले
  • मुस्तफिजुर रहमान: SRH, MI, RR, CSK, DC जैसी टीमों में रहे
  • मशरफे मुर्तजा: KKR में 2009 में खेले
  • अब्दुर रज्जाक: RCB में 2008 में
  • मोहम्मद अशरफुल: MI में 2009 में
  • तमीम इकबाल: Pune Warriors में 2012 में (लेकिन अनसोल्ड भी रहे)
  • लिटन दास: KKR में 2023 में
  • सौम्या सरकार: अनसोल्ड या बैकअप रहे

हालिया ऑक्शन (2026) में शामिल: रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, रकीबुल हसन (सभी अनसोल्ड). केवल मुस्तफिजुर को टीम मिली.

2. बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ऑक्शन में कितने रुपये में खरीदा गया?

बांग्लादेशी खिलाड़ी आमतौर पर मिड-रेंज प्राइस में बिके हैं, लेकिन मुस्तफिजुर ने 2026 में रिकॉर्ड बनाया. यहां मुख्य खिलाड़ियों की ऑक्शन प्राइस (INR में, प्रमुख सीजन से):

खिलाड़ी

ऑक्शन प्राइस (INR)

टीम और साल

मुस्तफिजुर रहमान

9.20 करोड़

SRH (2016–17), RR (2021), DC (2022-2025), MI (2018), CSK

शाकिब अल हसन

2 करोड़ (2021), 1.5 करोड़ (2018)

SRH, KKR

मशरफे मुर्तजा

5 करोड़ (2009)

KKR

अब्दुर रज्जाक

50 लाख (2008)

RCB

मोहम्मद अशरफुल

42.5 लाख (2009)

MI

तमीम इकबाल

50 लाख (2012)

Pune Warriors

लिटन दास

50 लाख (2023)

KKR

बेस प्राइस आमतौर पर 30-75 लाख होती है. 2026 ऑक्शन में रिशाद, तस्कीन आदि की बेस प्राइस 75 लाख थी, लेकिन ज्यादातर अनसोल्ड रहे. मुस्तफिजुर की 2026 प्राइस (9.20 करोड़) ने उन्हें सबसे महंगा बांग्लादेशी बनाया, जो बांग्लादेशी मुद्रा में करीब 12.37 करोड़ टका है.

3. बांग्लादेशी खिलाड़ियों का IPL में परफॉर्मेंस कैसा रहा?

  • मुस्तफिजुर रहमान: 60 मैच, 65 विकेट, एवरेज 28.45, इकोनॉमी 8.13, बेस्ट 4/29। 2025 में 3 मैचों में 4 विकेट. कटर वैरिएशंस के लिए मशहूर, लेकिन इंजरी और उपलब्धता इश्यू रहे.
  • शाकिब अल हसन: 71 मैच, 63 विकेट (एवरेज 21.84, इकोनॉमी 7.21), 610 रन (एवरेज 19.06). उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में KKR को 2014 टाइटल जिताने में मदद की.
  • मशरफे मुर्तजा: 1 मैच, 1 विकेट (एवरेज 37, इकोनॉमी 9.25)
  • अब्दुर रज्जाक: 1 मैच, 0 विकेट
  • मोहम्मद अशरफुल: 1 मैच, 2 रन
  • तमीम इकबाल: कोई मैच नहीं खेला (बेंच पर रहे)
  • लिटन दास: 1 मैच, 4 रन

कुल मिलाकर, बांग्लादेशी खिलाड़ी विकेट लेने में मजबूत रहे, लेकिन बैटिंग में कमजोर... परफॉर्मेंस अंतरराष्ट्रीय फॉर्म पर निर्भर रही, और NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) इश्यू ने प्रभावित किया.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर क्या कंट्रोवर्सी हुई?

  • 2026 मुस्तफिजुर कंट्रोवर्सी: KKR ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ में खरीदा, लेकिन भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव (राजनीतिक अशांति, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले) की वजह से बड़ा बवाल हो रहा है. BJP, शिवसेना नेताओं ने SRK (KKR ओनर) की आलोचना की और कहा "बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में क्यों रखे हो?" स्पिरिचुअल लीडर देवकीनंदन ठाकुर ने SRK को 'देशद्रोही' कहा. BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया. इससे बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर IPL बैन की मांग उठ गई है.
  • पुरानी कंट्रोवर्सी: शाकिब को 2019 में BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) ने NOC नहीं दिया, जिससे SRH को नुकसान हुआ. मुस्तफिजुर की इंजरी और उपलब्धता पर भी बहस देखने को मिली. इससे पहले, 2023 में लिटन दास को राजनीतिक कारणों से रिलीज किया गया.
  • सामान्य इश्यू: NOC डिले, राजनीतिक तनाव (जैसे 2024-25 बांग्लादेश अशांति), और परफॉर्मेंस पर सवाल... कुछ फैंस ने 'बांग्लादेशी खिलाड़ी IPL में फिट नहीं' कहा. हालांकि, शशि थरूर जैसे नेताओं ने कहा 'पॉलिटिक्स को स्पोर्ट्स में न घुसाएं'.

बांग्लादेशी खिलाड़ी IPL में शुरू से योगदान देते रहे हैं, लेकिन हालिया कुछ सालों में केवल मुस्तफिजुर रहमान ही लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, राजनीतिक तनाव के बीच अब आईपीएल 2026 में उनका खेलना मुश्किल है.

कौन हैं मुस्तफिजुर रहमान?

मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनका निकनेम 'द फिज़' रखा गया है, क्योंकि वे स्लोअर कटर और वैरिएशंस से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं. वे लेफ्ट-आर्म फास्ट-मीडियम बॉलर हैं और डेथ ओवर्स में सबसे खतरनाक माने जाते हैं.

डिटेल्स

  • पूरा नाम: मुस्तफिजुर रहमान
  • जन्म: 6 सितंबर 1995 (उम्र: 30 साल, जनवरी 2026 तक)
  • जन्मस्थान: सतखिरा, बांग्लादेश (एक छोटा शहर)
  • परिवार: 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे. पिता अबुल कासेम गाजी क्रिकेट फैन थे. बड़े भाई मोखलेसुर रहमान ने शुरुआती ट्रेनिंग में मदद की.
  • खासियत: स्लोअर कटर, ऑफ कटर और वैरिएशंस, T20I डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर.

करियर हाइलाइट्स

  • इंटरनेशनल डेब्यू: T20I - 2015 vs पाकिस्तान; ODI - 2015 vs इंडिया; Test - 2015 vs साउथ अफ्रीका
  • ब्रेकथ्रू: 2015 में इंडिया के खिलाफ ODI सीरीज में डेब्यू के पहले दो मैचों में 11 विकेट (5+6), बांग्लादेश को सीरीज जिताई.
  • रिकॉर्ड्स: ODI डेब्यू के पहले दो मैचों में दो फाइवर्स लेने वाले दूसरे बॉलर, 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज, T20I डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट
क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख