मिस्टर KKR बांग्लादेश के खिलाड़ी को तुरंत बाहर करो...शाहरुख खान को देवकीनंदन की खुली चुनौती, बोले- हमने सुना है पाक से प्रेम है
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद विवाद गहरा गया है. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान और KKR को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं होते, तब तक वहां के खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि खिलाड़ी का झुकाव पाकिस्तान की ओर है और चेतावनी दी कि यदि उसे टीम से बाहर नहीं किया गया तो KKR के बहिष्कार का आह्वान किया जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद सियासी और धार्मिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मिनी ऑक्शन के इस फैसले ने जहां क्रिकेट गलियारों में हलचल मचाई, वहीं कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बयान ने इसे बड़ा विवाद बना दिया है. उनका कहना है कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुकते, तब तक वहां के खिलाड़ियों को भारत में खेलने और यहां से कमाई करने का अधिकार नहीं होना चाहिए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस मुद्दे ने तब और तूल पकड़ लिया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने देवकीनंदन ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से जोड़ दिया. अब यह मामला सिर्फ IPL और KKR तक सीमित नहीं, बल्कि राजनीति, कूटनीति और धार्मिक भावनाओं के केंद्र में आ गया है.
KKR ने 9.20 करोड़ में खरीदा मुस्तफिजुर रहमान
शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिनी ऑक्शन में बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान पर 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई. यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कथित अत्याचारों को लेकर भारत में लगातार आवाजें उठ रही हैं.
देवकीनंदन ठाकुर की खुली चेतावनी
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक सभा के दौरान KKR और शाहरुख खान को सीधे शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि 'जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं होते, तब तक उनके खिलाड़ियों को भारत में खेलने और यहां से पैसा कमाने का कोई हक नहीं है.” उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि “हमने सुना है कि उस खिलाड़ी का प्रेम पाकिस्तान से बहुत है. हमने सुना है कि उसका प्रेम ऐसे लोगों से बहुत है, जो हिंदुओं को दुख देते हैं.”
'खिलाड़ी को तुरंत बाहर करो'- देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ठाकुर ने मंच से कड़े लहजे में कहा कि 'अगर तुम्हें हिंदुओं से प्रेम है, अगर तुम्हें भारत से प्रेम है, अगर उस छह साल की बच्ची को जलाए जाने का दुख तुम्हें भी है, तो मिस्टर केकेआर उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से निकालकर बाहर करो… उसे तुरंत बाहर करो. उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि “अगर वो खिलाड़ी तुम्हारी टीम में रहा, तो हम मजबूर हो जाएंगे तुम्हारी टीम का बहिष्कार करने के लिए और उसे भारत से वापस बांग्लादेश भेजने के लिए.”
‘जो हीरो बना सकता है, वो जीरो भी बना सकता है’
देवकीनंदन ठाकुर ने आगे कहा कि “मिस्टर केकेआर, भूलना मत तुम्हें हिंदुस्तानियों ने हीरो बनाया है. जो हीरो बना सकता है, वो जीरो भी बना सकता है.' उन्होंने 9.20 करोड़ की रकम का जिक्र करते हुए कहा कि यह पैसा कहां जाएगा और उसका इस्तेमाल क्या होगा, इस पर भी सवाल उठने चाहिए.
सौरभ भारद्वाज का पलटवार, PM मोदी पर उठाए सवाल
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने देवकीनंदन ठाकुर का वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा कि 'शाहरुख खान की IPL टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी के होने से बाबा बहुत नाराज हैं.” इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि “लेकिन बाबा PM मोदी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहते, जिन्होंने बांग्लादेश की पूर्व PM ‘शेख हसीना’ को सालों तक पनाह दी है.”
सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा कि'जब हम बांग्लादेश पर भारत में घुसपैठिए भेजने का आरोप लगाते हैं, तो हम 2009 से 2024 तक उनके PM की मेजबानी क्यों करते हैं? मुस्तफिजुर रहमान की KKR में एंट्री अब सिर्फ क्रिकेटिंग फैसला नहीं रही. यह मुद्दा धार्मिक भावनाओं, भारत-बांग्लादेश रिश्तों और घरेलू राजनीति से जुड़ चुका है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि KKR, BCCI और राजनीतिक दल इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं.





