Begin typing your search...

देश सबसे पहले! शाहरुख़ खान की टीम KKR को BCCI का आदेश- मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करो

विवाद के बाद Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को Kolkata Knight Riders से हटाने के निर्देश दिए हैं. बीसीसीआई सचिव Devajit Saikia ने कहा कि अनुशासन और नियमों का पालन सर्वोपरि है और किसी भी तरह के विवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब KKR को बोर्ड के निर्देशों पर अमल करना होगा. इस फैसले ने आईपीएल से जुड़े क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है.

देश सबसे पहले! शाहरुख़ खान की टीम KKR को BCCI का आदेश- मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करो
X
( Image Source:  bcci.tv )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Jan 2026 12:53 PM IST

आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेश के खिलाड़ी Mustafizur रहमान को खरीदने को लेकर देश के साधु-संतों और आमजन में रोष फ़ैल गया. विवाद इतना बढ़ा कि इसमें कई कथावाचक से लेकर नेता भी अपने बयान देने लगे. अब इन विवादों पर बीसीसीआई का रिएक्शन आया है. BCCI ने Kolkata Knight Riders से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को हटाने के निर्देश दिए हैं. इस फैसले से क्रिकेट गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

बीसीसीआई सचिव Devajit Saikia ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए यह कदम जरूरी हो गया था. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बोर्ड भविष्य में भी ऐसे मामलों में बिना हिचक सख्त फैसले लेगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

KKR के सामने नई चुनौती

अब यह जिम्मेदारी KKR प्रबंधन की है कि वह बीसीसीआई के निर्देशों पर तुरंत अमल करे. टीम को न सिर्फ अपने स्क्वॉड में बदलाव करना होगा, बल्कि इस फैसले के संभावित असर को भी संभालना पड़ेगा, खासकर तब जब टूर्नामेंट अपने अहम चरण में हो.

विवाद का दायरा क्रिकेट से बाहर भी

इस पूरे घटनाक्रम के बीच यह भी उल्लेखनीय है कि बीते दिनों देवकीनंदन समेत कुछ संतों ने अभिनेता Shah Rukh Khan को लेकर भी तीखे बयान दिए थे. हालांकि इन बयानों का सीधा संबंध क्रिकेट से नहीं था, लेकिन माहौल को और संवेदनशील बनाने में इसकी भी भूमिका मानी जा रही है.

मिसाल कायम करने की कोशिश

कुल मिलाकर, बीसीसीआई का यह फैसला सिर्फ एक खिलाड़ी या एक टीम तक सीमित नहीं है. यह आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के लिए एक संदेश है कि विवाद चाहे किसी भी स्तर का हो, बोर्ड अनुशासन और नियमों के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा.

यह सनातनियों की जीत: संगीत सोम

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को रिलीज किए जाने पर पूर्व विधायक Sangeet Som ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने Board of Control for Cricket in India (BCCI) और Kolkata Knight Riders के फैसले का स्वागत करते हुए इसे भारत के करोड़ों सनातनियों की जीत बताया. सोम ने कहा कि बीसीसीआई का यह निर्णय सराहनीय है और इसके लिए उन्होंने बोर्ड का धन्यवाद किया.

संगीत सोम ने अपने बयान में केकेआर के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता Shah Rukh Khan पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अब शाहरुख खान को देश की ताकत समझ में आ गई है और भारत में रहकर सनातनियों के विरुद्ध जाना सही नहीं होगा. सोम के अनुसार, देश के करोड़ों सनातनियों के समर्थन से ही शाहरुख खान को पहचान मिली है. इस बयान के बाद राजनीतिक और खेल जगत में प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख