WPL 2026: कौन हैं येशा सागर? जिनके सामने फीकी पड़ी RCB की जीत, ग्लैमर से फैंस हुए दीवाने
WPL 2026 के पहले मैच के दौरान जहां आरसीबी की बल्लेबाज नादिन डी क्लर्क ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, वहीं एक और नाम सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैंस के बीच छा गया. वो है WPL 2026 की एंकर येशा सागर. उनकी खूबसूरती, आत्मविश्वास और प्रेजेंटेशन स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया. इसके बाद से ही फैंस उनके बारे में जानने को उत्सुक नजर आए.
Who Is Yesha Sagar: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम ने मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से मात देकर शानदार आगाज किया. यह मुकाबला बीते शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.
मैच के दौरान जहां आरसीबी की बल्लेबाज नादिन डी क्लर्क ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, वहीं एक और नाम सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैंस के बीच छा गया. वो है WPL 2026 की एंकर येशा सागर. उनकी खूबसूरती, आत्मविश्वास और प्रेजेंटेशन स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया. इसके बाद से ही फैंस उनके बारे में जानने को उत्सुक नजर आए.
yesha_sagar
लुधियाना से कनाडा तक का सफर
येशा सागर का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने साल 2015 में कनाडा का रुख किया. वहां जाकर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और मेहनत के दम पर धीरे-धीरे म्यूजिक वीडियो में अपनी पहचान बनाई.
yesha_sagar
मॉडलिंग, एक्टिंग और एंकरिंग में दमदार मौजूदगी
29 वर्षीय येशा सागर मौजूदा समय में मॉडलिंग, एक्टिंग और एंकरिंग तीनों क्षेत्रों में सक्रिय हैं. वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं, म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद येशा ने स्पोर्ट्स जगत की ओर रुख किया. अपने आकर्षक अंदाज और शानदार कम्युनिकेशन स्किल्स के चलते वह एक लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के रूप में उभरीं. WPL 2026 में एंकर के रूप में उनकी मौजूदगी ने टूर्नामेंट की चमक और बढ़ा दी.
yesha_sagar
फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
येशा सागर फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं. वह अपनी फिटनेस रूटीन को सख्ती से फॉलो करती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट से जुड़े फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि वह युवाओं के बीच एक बड़ी फिटनेस इंस्पिरेशन भी बन चुकी हैं.
yesha_sagar
इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर येशा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि .इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 1.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनकी स्टाइल, फिटनेस और ग्लैमर से भरपूर पोस्ट्स को फैंस खूब पसंद करते हैं.





