Fact Check: विराट कोहली की एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ तस्वीर वायरल, सोशल पर मचा हल्ला; जानें फोटो की सच्चाई
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली का नाम खबरों से दूर रहना शायद ही कभी संभव होता है. मैदान पर रिकॉर्डतोड़ पारियों से लेकर मैदान के बाहर उनकी निजी जिंदगी तक, कोहली हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. एडल्ट स्टार Kendra Lust ने कोहली के साथ तस्वीर सोशल पर शेयर की है.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली का नाम खबरों से दूर रहना शायद ही कभी संभव होता है. मैदान पर रिकॉर्डतोड़ पारियों से लेकर मैदान के बाहर उनकी निजी जिंदगी तक, कोहली हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.
दरअसल, एडल्ट स्टार Kendra Lust द्वारा विराट कोहली के साथ साझा की गई एक तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. तस्वीर के वायरल होते ही फैंस के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर यह मुलाकात कब और कहां हुई, जबकि हकीकत कुछ और ही निकली.
Kendra Lust की पोस्ट से मचा बवाल
एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट ने 7 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर साझा की. विराट कोहली की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई. हजारों फॉलोअर्स ने कमेंट कर सवाल उठाया कि क्या यह तस्वीर रियल है? फैंस ने यह भी सवाल किया कि यह तस्वीर कब ली गई होगी, क्योंकि विराट कोहली पिछले एक महीने से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के कारण भारत में मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, केंड्रा लस्ट द्वारा साझा की गई यह तस्वीर भारत की नहीं है.
इंस्टाग्राम कैप्शन ने बढ़ाई हलचल
केंड्रा लस्ट ने तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा "अचानक हुई मुलाकातें हमेशा बेहतरीन होती हैं. एक अद्भुत प्रेरणा और सचमुच जमीन से जुड़ा इंसान." इस कैप्शन के सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर और तेज हो गया. तस्वीर सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि क्या यह फोटो असली है या AI की मदद से तैयार की गई है. जिसके बाद पता चला कि ये तस्वीर AI से बनाई गई है और विराट कोहली व केंड्रा लस्ट के बीच किसी भी तरह की मुलाकात आज तक नहीं हुई है.
पहले भी कर चुकी हैं ऐसा
यह पहला मौका नहीं है जब केंड्रा लस्ट इस तरह सुर्खियों में आई हों. वह हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई AI-जनरेटेड तस्वीरें और वीडियो साझा कर चुकी हैं. इससे पहले वह तब भी भारतीय मीडिया में चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के साथ कथित तौर पर ऐसी ही AI तस्वीरें साझा की थीं.




