Begin typing your search...

दिल्ली मस्जिद केस में अफवाह उड़ाने को लेकर प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी! क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

Prince Narula rrested Viral Video सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हलचल मचा दी है, जिसमें बिग बॉस 9 के विजेता और एमटीवी रोडीज 2 के चैंपियन प्रिंस नरूला को पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में उनके पीछे-पीछे मीडियाकर्मी भी नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इंटरनेट पर यह दावा तेजी से फैलने लगा कि प्रिंस नरूला को दिल्ली में एक मस्जिद विध्वंस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली मस्जिद केस में अफवाह उड़ाने को लेकर प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी! क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
X
( Image Source:  X/ @Rajneeshyadav88 @Pranjal_8318 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 8 Jan 2026 3:31 PM

Prince Narula rrested Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हलचल मचा दी है, जिसमें बिग बॉस 9 के विजेता और एमटीवी रोडीज 2 के चैंपियन प्रिंस नरूला को पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में उनके पीछे-पीछे मीडियाकर्मी भी नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इंटरनेट पर यह दावा तेजी से फैलने लगा कि प्रिंस नरूला को दिल्ली में एक मस्जिद विध्वंस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह दावा सामने आते ही फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, अब इस वायरल वीडियो और उससे जुड़े आरोपों को लेकर सच्चाई सामने आ रही है, जो इन दावों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

वायरल वीडियो से फैली गिरफ्तारी की अफवाह

यह वीडियो अलग-अलग नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा अपलोड किया गया है. वीडियो के साथ दावा किया गया "दिल्ली पुलिस ने प्रिंस नरूला को गिरफ्तार किया है." वीडियो वायरल होते ही इसे रेडिट और एक्स पर भी शेयर किया जाने लगा. स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

क्या वाकई दिल्ली मस्जिद मामले में हुई गिरफ्तारी?

खबरों के अनुसार दिल्ली मस्जिद विवाद मामले में प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है. जनवरी में दिल्ली की फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई हिंसा के मामले में पांच लोगों मोहम्मद समीर, अरीब, कासिफ, अदनान और कैफ को पत्थरबाजी और हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस सूची में प्रिंस नरूला का नाम शामिल नहीं है.

ग्रोक ने भी बताया अफवाह

जब एक यूजर ने एक्स पर प्रिंस नरूला की कथित गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाया, तो ग्रोक ने जवाब दिया "जनवरी 2026 में दिल्ली पुलिस द्वारा प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी की कोई रिपोर्ट पुष्टि नहीं करती है. वीडियो में संपादित क्लिप का उपयोग किया गया है जो किसी भी सत्यापित घटना से मेल नहीं खाते हैं. यह गलत जानकारी प्रतीत होती है."


प्रिंस नरूला और मामले का कोई सीधा कनेक्शन नहीं

अब तक सामने आई सभी पुष्ट रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिंस नरूला और दिल्ली मस्जिद विध्वंस मामले के बीच कोई सीधा संबंध नहीं दिखता. प्रिंस फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं और किसी भी आधिकारिक जांच या एफआईआर में उनका नाम शामिल नहीं है. फिलहाल इस वायरल वीडियो पर प्रिस नरूला की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.

वायरल
अगला लेख