Group Se# Good या Bad! कौन हैं सीमा आनंद, जिनकी सोशल मीडिया पर हो रही इतनी चर्चा?
सीमा आनंद एक लंदन स्थित मिथोलॉजिस्ट और पेशेवर कहानीकार हैं, जो भारतीय मौखिक साहित्य, महाभारत, रामायण, कामसूत्र और तांत्रिक दर्शन पर काम करती हैं. उन्होंने सेक्स एजुकेशन और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ज्ञान साझा किया है. हाल ही में उन्होंने पॉडकास्ट में 15 साल के नाबालिग लड़के द्वारा अश्लील तरीके से प्रपोज किए जाने का अनुभव बताया.
जैसा की आपको मालूम हो कि सेक्स और संबंधों पर खुली बातचीत अक्सर समाज में विवाद का विषय बन जाती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लंदन के ब्रेस्ट कंटेंट क्रिएटर और सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद की खूब चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें वह किसी वीडियो में बताती है कि ग्रुप सेक्स के बारे में तो वहीं किसी वीडियो में किस करने के फायदे जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों सीमा आनंद के वीडियो और पोस्ट से भरा पड़ा है.
जिसकी वजह से हाल ही उन्होंने एक चैनल में पॉडकास्ट के दौरान सेक्स को लेकर कई बाते खुलकर बताई हैं और इसके साथ उन्होंने बताया उन्हें किस उम्र के लड़के ने प्रप्रोज किया था आइए इस के साथ जानते हैं कि सीमा आनंद कौन है और उनको लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है.
15 साल के नाबालिग लड़के ने अश्लील तरीके से किया था प्रपोज?
बातचीत के दौरान सीमा आनंद ने बताया कि उन्हें 15 साल के एक नाबालिग लड़के उन्हें प्रपोज किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल कट रहा है एक वीडियो में वह ये भी बताती है कि छोटे बच्चे को बड़े उम्र की महिला क्यों पसंद आती है. इसी के साथ कुछ लोग इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील विषयों की चर्चा में सतर्कता और जिम्मेदारी की आवश्यकता के तौर पर देखा.
पॉडकास्ट में हुआ यह अनुभव
पॉडकास्ट में उनके एक पत्रकार ने पूछा कि छोटे लड़के अक्सर बड़ी महिलाओं की ओर क्यों आकर्षित होते हैं? इस पर सीमा आनंद ने पिछले साल का एक अनुभव बताया जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे 15 साल के एक नाबालिग लड़के प्रप्रोज किया मेरे पास और मुझे अटैक्टिव बताया. उस समय मेरी आयु 63 थी इस पर पत्रकार ने कहा कि 'आपसे चार गुना छोटे लड़के ने आप पर हिट करने की कोशिश की जिसमें सीमा ने कहा कि वह भी अश्लील भाषा में.
सोशल मीडिया पर क्यों भड़की चर्चा
यह क्लिप वायरल होते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. कई दर्शकों ने इसे नाबालिग से जुड़े संवेदनशील मुद्दे के रूप में देखा. आलोचकों का कहना था कि नाबालिग की भूमिका में यह मनोरंजन नहीं, बल्कि सुरक्षा और जिम्मेदारी का विषय बन जाता है. एक यूजर ने लिखा, 'यह कहानी मनोरंजन नहीं, बल्कि चिंता का विषय है. सीमा आनंद को ऐसे मामलों पर हल्के अंदाज में चर्चा नहीं करनी चाहिए थी. जब 15 साल का बच्चा शामिल है, तो यह आकर्षण का सवाल नहीं, बल्कि सीमा और जिम्मेदारी का मामला है.'





