Begin typing your search...

'क्या तूने मैरी-मैरी की रट लगाई...', पाकिस्तान के Umair Viral Video कांड पर भड़का मौलवी; यूजर्स बोले- मौलाना ने वीडियो देख ली

पाकिस्तान का Umair Viral Video काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस अश्लील वीडियो को लेकर पाकिस्तान का एक मौलाना भड़क उठा. जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. मौलवी कहता है कि 'क्या तूने मैरी-मैरी की रट लगाई. तुमने फेसबुक गंदा कर दिया, तुमने यूट्यूब गंदा कर दिया, टिक टॉक गंदा कर दिया तुमने.

क्या तूने मैरी-मैरी की रट लगाई..., पाकिस्तान के Umair Viral Video कांड पर भड़का मौलवी; यूजर्स बोले- मौलाना ने वीडियो देख ली
X
( Image Source:  X/ @Badass1ZQ1-X )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 7 Jan 2026 2:00 PM IST

Umair Viral Leak Video: बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का Umair Viral Video काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. जैसे ही ये कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, यूजर्स एकदम एक्टिव हो गए. बस फिर क्या था देखते ही देखते Umair Viral Video कांड के कई पोस्ट, वीडियो, मीम्स फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम से लेकर एक्स पर वायरल होने लगे. इस कथित वीडियो का वो पार्ट काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना जिसमें महिला कहती है कि मेरे से निकाह कर ले.

वहीं अब इस अश्लील वीडियो को लेकर पाकिस्तान का एक मौलाना भड़क उठा. जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मौलाना का ये वीडियो पाकिस्तान का ही है या फिर कहीं और का? इस वीडियो की स्टेट मिरर हिंदी भी पुष्टि नहीं करता है.

मौलवी का वीडियो आया सामने

दरअसल जबसे पाकिस्तान का Umair Viral Video सोशल मीडिया पर सामने आया है, तबसे इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आए दिन इससे जुड़े हुए कुछ वीडियो और फोटो नए-नए तरीके से सामने आते रहते हैं. हालांकि ज्यादातर पोस्ट AI से बने होते हैं, लेकिन कुछ यूजर्स इनपर विश्वास भी कर लेते हैं. अब इस Umair Viral Video पर एक मौलवी भड़कता हुआ दिखाई दिया.

जो उमैर और उस वीडियो में दिख रही महिला को खूब सुना रहा है. मौलवी कहता है कि 'क्या तूने मैरी-मैरी की रट लगाई. तुमने फेसबुक गंदा कर दिया, तुमने यूट्यूब गंदा कर दिया, टिक टॉक गंदा कर दिया तुमने. हाय-हाय कौन समझाए. जवान-जवान नौजवान और बच्चे अपनी-अपनी आईडी इस गलीच औरत और गलीच मर्द इनको देख रहे हैं.'

मौलवी की वीडियो पर यूजर्स के कमेंट

मौलवी के इस वीडियो को pinnews.tv अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. जहां ज्यादातर यूजर्स वीडियो का लिंक दे रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'लगता है मौलवी ने इनका वीडियो देख लिया.'

वायरल
अगला लेख